भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी को तो आप सब जानते ही होंगे मुकेश अंबानी भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति हैं और बहुत ही रहीस आदमी हैं उनका घर दुनिया में सबसे महंगे घरों में शामिल होता है यह महल 2 प्वाइंट सिक्स मिलियन डॉलर में बनाया गया है इस महल में सारी सुख सुविधाएं मौजूद हैं इस घर का इंटीरियर अगर देखा जाए तो इंटीरियर में कुल 27 फ्लोर मौजूद है जिसमें स्विमिंग पूल थिएटर हेलीपैड और सारी सुविधाएं मौजूद हैं हालांकि यह सारी बातें आप पहले से जानते हैं लेकिन आज आपको दुनिया के सबसे महंगे इंटीरियर को कैसे बनाया गया है उसके बारे में बताएंगे..
दुनिया के सबसे महंगे घरों में है यह घर शामिल
दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी दुनिया कि प्रभावित लोगों में से एक हैं जितना बड़ा उनका कारोबार है उस से बढ़कर उनका घर है रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और उनका परिवार दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर में रहते हैं देखा जाए तो दुनिया का सबसे महंगा कार इंटीरियर किसी महल से कम नहीं है इस घर में मुकेश अंबानी अपनी मां पत्नी दो बेटे और बहू और पोते के साथ रहते हैं।
हर सदस्य के लिए है एक फ्लोर
अंबानी परिवार की कारों के लिए सर्विसिंग सेंटर भी उसी में मौजूद है मुकेश अंबानी के घर में हर एक सदस्य के लिए 1 फ्लोर है इस घर में 9 लिफ्ट लगी हुई है इसमें 3 से ज्यादा स्विमिंग पूल है इसमें बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध हैं रात को यह इंटीरियर रोशनी से जगमगाता है या घर रात के अंधेरे में और भी खूबसूरत लगता है हर महीने इस घर में 637240 यूनिट बिजली की खपत होती है इंटीरियर में पूरा एक आर्टिफिशियल बर्फ से बना हुआ एक रूम भी है इसमें एक सुंदर गार्डन भी बनाया गया है।
2010 में बनकर हुआ था तैयार
2010 में बनकर तैयार हुए इस घर की देखरेख 600 एम्प्लॉय करते हैं दरअसल इंटीरियर कब बनने की कहानी शुरू हुई मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी की मौत के बाद जब धीरूभाई अंबानी का निधन हुआ तो उसके बाद दोनों भाई को जायदाद मिल चुकी थी ऐसे में बड़े विरासत के मालिक बनने के बाद मुकेश अंबानी ने सोचा कि कुछ बड़ा किया जाए और उन्होंने अपने घर के लिए जमीन ढूंढना शुरू कर दी।
घर में रहने वाले सदस्य हैं सिर्फ 5
इस घर में रहने वाले सदस्य सिर्फ पांच है लेकिन घर के देखने के लिए 600 नौकर को रखा गया है। नौकरों के लिए भी यहां कमरे बनाए गए हैं। इस घर में 6 फ्लोर सिर्फ पार्किंग के लिए बनाया गया है। बस रेखा से बात यह है कि यह चिड़चिड़ाती गर्मी के लिए यहां एक बर्फ की कमरे भी बनाए गए हैं। कहा जाता है कि मुकेश अंबानी को यह घर बनाने के बाद कई सारे दिक्कतें आने लगी.