मध्य प्रदेश की 19 वर्षीय ये युवती आज कल अपने इस कारनामे की बजह से सनसनी बनी हुई हैं। खरगोन निवासी मध्य प्रदेश की इस युवती ने शाहरुख़ खान और अजय देवगन को भेजा 5 रुपए का मनी ऑर्डर जिसके बाद से ये युवती चर्चा में आ गयी। आइये हम आपको बताते हैं की पूरा मामला क्या हैं।
मध्य प्रदेश की इस युवती ने शाहरुख़ खान और अजय देवगन को भेजा 5 रुपए का मनी ऑर्डर
मध्यप्रदेश के खरगोन निवासी इस महिला का पूरा नाम धड़कन जैन हैं। इन्होने अभी दो दिन पहले विश्व भर में मनाये गए Brother day के उपलक्ष्य में 19 वर्षीय मध्य प्रदेश की इस युवती ने शाहरुख़ खान और अजय देवगन को भेजा 5 रुपए का मनी ऑर्डर और बहन बनकर एक बेहद ही मार्मिक अपील की। दरसल हमारे देश के युवाओ का एक बड़ा हिस्सा पान मसाला का सेवन करता हैं जिसके सेवन से होने वाली बीमारियों के कारन देश भर में हर साल हजारो मौत होती हैं।
इसी चीज से आहात होकर धड़कन जैन ने Brother day के एक दिन पहले दोनों अभिनेताओं को 5-5 रुपये का मनी आर्डर भेज कर पान मसाला के विज्ञापन न करने की एक अनोखी पहल की।
क्या थी मनी ऑर्डर भेजने के पीछे की बजह
पिछले एक साल से ट्वीट करके धड़कन इन दोनों अभिनेताओं से पान मसाला न बेचने की गुजारिश करती रही हैं पर उनके ट्वीट का कोई असर नहीं हुआ तो उन्होंने इस Brother day पर कुछ अलग करने की ठानी और दोनों अभिनेताओ के घर पर 5-5 रूपये का मनी आर्डर भेज कर जिस पान मसाले का विज्ञापन वो करते हैं उसका एक एक पाउच अपनी इस बहन को भेजने का आग्रह किया। आग्रह करने के साथ साथ तीखे लब्जो में कटाक्ष भी किया की आपके द्वारा किये गए पान मसाले के विज्ञापन के कारण आज कल के युवाओ में इसके सेवन करने के लिए गलत सन्देश जा रहा हैं और युवाओ में इसको लेकर रूचि बढ़ रही हैं।
विनती के साथ साथ किया कटाक्ष भी
19 वर्षीय इस युवा युवती ने दोनों सुपर स्टार्स की इसके साथ ही एक पत्र लिखते हुए कहा की आपके द्वारा किये गए पान मसाले के प्रचार के कारण ही देशभर के युवा अपने स्वास्थ्य के लिए हानिकर पान मसाले का सेवन कर रहे हैं। कृपया करके इसका विज्ञापन करना बंद कीजिये।
मैं पिछले एक साल से ट्वीट करके आपका धयान इस ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही हूँ पर कोई इसका कोई असर नहीं दिखने के बाद एक बहन ने नाते आपको 5 रूपये का मनी आर्डर करके अपने लिए एक पान मसाले भेजने की विनती करती हूँ। धड़कन जैन की तरफ से ये एक तरह जा कटाक्ष था।
हाल ही में बुरी तरह से ट्रोल हो चुके है अक्षय कुमार
हाल ही में अक्षय कुमार भी पान मसाले का विज्ञापन करते हुए नजर आये जो की पहले कभी भी ऐसे उत्पाद का विज्ञापन करने से परहेज करने की बात करते हुए नजर आते थे जो देश के युवाओ के लिए हानिकारक हो। इसके बाद अक्षय कुमार को भी देशभर में अपने इस कृत्य के लिए ट्रोल का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर देशवासियो से माफ़ी मांगते हुए आगे से कभी ऐसा न करने की पोस्ट भी की थी।
मध्य प्रदेश की इस युवती के द्वारा किये गए इस कार्य को देश भर में सराहा जा रहा हैं अब देखना ये हैं की इस चीज का बॉलीवुड सुपर स्टार्स के ऊपर कितना असर पड़ता हैं और वो किसी ऐसी चीज का विज्ञापन करना छोड़ते हैं या नहीं जो देश के युवाओ के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।
Also read :कभी ईद कभी दिवाली : इस साल रिलीज़ होने वाली सलमान की एकमात्र फ़िल्म में ऐक्टिंग करते दिखेंगे राघव जुयाल