इरा खान 14 साल की उम्र में हो चुकी हैं यौन शौषण का शिकार,आमिर खान की बेटी का बड़ा खुलासा

बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार आमिर खान की इकलौती बेटी इरा खान ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में काफी चौकाने वाले खुलासे किए। वीडियो में उन्होंने बताया कि वह डिप्रेशन में है और साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि 14 साल की उम्र में उनका यौन शोषण हो चुका है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों की इस वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

ira-khan-is-sexually-abused-in-her-childhood
ira-khan-is-sexually-abused-in-her-childhood
इरा खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए काफी सारे मुद्दों पर बात की। वीडियो में इरा खान साफ-साफ कहती हुई नजर आती है कि “जब मैं 14 साल की थी तब मेरा यौन शोषण किया गया था हालांकि उस समय मुझे इस बात की समझ नहीं थी कि वह व्यक्ति मेरे साथ क्या कर रहा है। मुझे यह भी नहीं पता था कि इस बात पर कैसे विश्वास करना है कि मेरे साथ यौन शोषण हो चुका है । यह सुनिश्चित करने में मुझे 1 साल का समय लग गया और मुझे लगता है कि उस व्यक्ति को उसके कार्यों के बारे में पता था कि वह मेरे साथ क्या कर रहा है।”
ira-khan-is-sexually-abused-in-her-childhood
इरा ने वीडियो में आगे कहा कि “जब मैं इस लायक हुई कि मुझे समझ आता कि मेरे साथ क्या हुआ है तब मैंने अपने माता पिता को इस बारे में ई-मेल के जरिए बताया और इस बात से मैं डिप्रेशन में रहती थी जिससे मैंने खुद को बाहर निकाला। अपने माता-पिता से यह सब शेयर करने के बाद मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और अब मुझे कोई डर नहीं है।”

अपने माता-पिता के तलाक पर खुल कर बोली ईरा खान

वीडियो में इरा खान कहती हुई नजर आती है कि “जब मेरे माता-पिता का तलाक हुआ था तब मैं बहुत छोटी थी और मुझे इस बात से कोई झटका यह सदमा नहीं लगा था क्योंकि मेरे माता पिता तलाक के बाद भी एक अच्छे दोस्त की तरह रहे हैं और उन्होंने आपसी सहमति से तलाक लिया था। हमारा परिवार टूटा नहीं है। मेरे माता-पिता दोनों तलाक के बाद भी मेरे और मेरे भाई जुनैद के बारे में साथ में मिलकर फैसला लेते हैं”
Also read : इस वजह से 11 साल की हंसिका मोटवानी 4 साल के अंदर ही दिखने लगी थीं खूब जवान 😱..