जैसा की हम सभी जानते हैं की सावन का पवित्र महीना चल रहा हैं और इस महीने का हमारी हिन्दी संस्कृति में विशेष महत्व माना जाता है। सावन का पहला शनिवार इस बार कई राशिवालों के लिये बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला हैं क्यूँकि सावन के पहले शनिवार के बाद से इन राशिवालों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं और स्वयं शनिदेव की कृपा से इन राशिवालों के लिए आने वाला समय बेहद लाभकारी सिद्ध होगा। जिन जातको की अभी तक परीक्षा की घड़ी चल रही थी और किसी ना किसी कारण बस उन्हे नुक़सान का समाना पड़ रहा था या फिर यूँ कहिये की उन पर शनि देव की कृपा रुकी हुई थी वो जातक अगर इस महीने ये उपाय कर लेते है तो उनके रुके हुए काम बन जायेंगे और आने वाला समय उनके लिये बेहद लाभकारी सिद्ध होगा।आइये जानते हैं क्या हैं ये
इस साल सावन का पहला शनिवार मकर एवम् कुंभ राशियो के साथ साथ इन 5 राशियो के लिये है बेहद शुभ, बस इन उपायो को करने से प्रसन्न होंगे शनि देव और बन जाएँगे सारे बिगड़े काम
Sawan First Saturday 2022: इस बार सावन का पहला शनिवार कई राशि वालो के लिये बेहद शुभ होने वाला हैं। जैसा की हम सब लोग जानते हैं की सावन का पावन महीना शिव जी का महीना माना जाता हैं और इस महीने में शिव जी की पूजा करने से मन माँगी मुरादें पूरी होती हैं ऐसा माना जाता हैं। पर इस बार सावन के पहले शनिवार की भगवान शिव के साथ साथ शनिदेव की पूजा का विशेष योग बन रहा हैं और इस दिन शनिदेव की पूजा करने से इन राशिवालों का शनिदोष कम होने और विशेष शनि की विशेष कृपा प्राप्त होने का योग हैं।आइये जानते हैं कौन सी राशि हैं ये
सावन के पहला शनिवार इन 5 राशि वालो के लिये हैं बेहद ख़ास-
वर्तमान में शनिदेव मकर राशि में संचार कर रहे हैं और इस महीने की 12 तारीख़ अर्थात् 12 जुलाई को शनि ने कुंभ राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश किया था। शनिदेव के मकर राशि में प्रवेश करने से धनु, मकर व कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है। जबकि मिथुन व तुला राशि के जटको पर शनि ढैय्या फिर से शुरू हो गई है। शनि की यह स्थिति जनवरी 2023 तक रहेगी। इसके बाद शनि फिर से मार्गी होकर कुंभ राशि में आ जाएंगे। जिससे धनु, तुला व मिथुन राशि से शनि की दशा हट जाएगी।
आइये अब जानते हैं की शनिदेव को प्रसन्न करने के लिये ऊपर बतायी गई राशि के जातक क्या क्या उपाय कर सकते हैं
जैसा की हम सभी जानते हैं की शनिवार का दिन शनिदेव के लिये समर्पित होता हैं और इस दिन शनिदेव की पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होते है। हिंदू धर्म की मान्यताओं की माने तो शनिवार के दिन सरसो के तेल को ख़रीदना अशुभ माना जाता हैं।इस दिन सरसो के तेल का दान करने से शनि दोष कम होता हैं।
वे जातक जिनपर शनि की दशा ठीक नहीं चल रही हैं सावन के पहले शनिवार को अगर सरसों के तेल का दान करते हैं और साथ ही साथ सरसो के तेल से शनिदेव का अभिषेक भी करते हैं तो उनके लिये ये काफ़ी हितकारी सिद्ध होता हैं । शनिवार के दिन लोहे या लोहे से बनी हुई कोई भी वस्तु ख़रीदने से बचे और साथ ही साथ लोहे की किसी वस्तु को दान करने से ऐसे जातको को फ़ायदा मिलता हैं। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन में आने वाली कठिनाइया काफ़ी हद तक टल जाती हैं।