कोरोना के कारण फिल्म इंडस्ट्री बहुत प्रभावित हुई थियेटर तक कई महीनो के लिए बंद किए गए थे बहुत लोगों से उनका काम छीना गया इसी बीच जब सब कुछ ठीक होने लगा तो सिनेमाघरों मैं रोनक लौटने लगी कई बड़ी फिल्म रिलीज की गई पर इन दिनों जिन फिल्मों की चर्चा जोरों पर हैं वो सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की तड़प और साउथ की फिल्म मरक्कर हैं ये दोनों फिल्म एक दूसरे को टक्कर देती दिख रही हैं
वही दूसरी और तड़प फिल्म सुनील शेट्टी के बेटे की डेब्यू फिल्म हैं तड़प ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की और 5 करोड़ का आंकडा छुआ लेकिन तड़प को मरक्कर ने एक ही झटके में पीछे धकेल दिया इस फिल्म ने बिना रिलीज हुए ही अभी 100 करोड़ का आंकडा छू लिया जरा सोचिये जब ये फिल्म रिलीज होगी तो क्या होगा
यह फिल्म युद्धों के बारे में हैं इस फिल्म में मोहन लाल और सुनील शेट्टी के अलावा अर्जुन सरजा मंजू की अहम भूमिका हैं 2 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है है.सूत्र ने आगे बताया, ‘मोहनलाल,प्रभुदेवा,सुनील शेट्टी,तीनों ऐक्टर्स साथ में 85 से 90 दिनों तक रामोजी फिल्म सिटी में शूट करेंगे.यह फिल्म पानी पर आधारित होगी इसलिए पुराने वॉरशिप्स के साथ ऑर्टिफिशल समुद्र भी बनाया जाएगा.
जहां तक वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स की बात है तो एक इंटरनैशनल स्टूडियो करीब एक साल तक विजुअल इफेक्ट्स पर काम करेगा.ऐसा प्लान है कि जितना बेहतर ढंग से स्क्रीन पर पुर्तगालियों के साथ जमूरिन वॉर को दिखाया जा सके,उतना दिखाया जाए.फिल्म की शूटिंग अप्रैल के आखिर तक खत्म करने की योजना है.वहीं,वीएफएक्स का काम ज्यादा है, इसलिए मेकर्स फिल्म को 2020 के मध्य रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं.फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम में रिलीज होगी.चाइना में फिल्म रिलीज करने की भी बात है,ऐसे में मेकर्स किसी चाइनीज ऐक्टर को भी कास्ट करने का सोच रहे है