बहुत लोग सुहागरात पर अपने पार्टनर के साथ करते हैं ये गलतियां, जानिए कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये…

सबकी किसी न किसी दिन शादी जरूर होती हैं और सब अपने पार्टनर को लेकर बहुत सपने सजाते हैं अपने जीवनसाथी को लेकर उनके मन में काफी खुशी होती हैं सभी चाहते हैं की उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी रहे खुशहाल रहे लेकिन अक्सर कपल पहली रात को ही बहुत गलतियां कर देते है जो उन्हें कभी नहीं करनी चाहिए आज हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताएंगे ताकि आंगे से आप गलती न करो चलिए जानते हैं

शादी का दिन सब कपल के लिए उनकी जीवन का सबसे अच्छा दिन होता है शादी को लेकर लड़को और लड़कियों के अलग अलग बिचार होते है चलिए आज आपको बताते है की शादीशुदा जिंदगी को शुरुआती समय में कैसे अच्छा बनाए किन गलतियों से आपको बचना चाहिए और क्या क्या करना चाहिए

सेक्स- अधिकांस महिलाएं शादी के दिन बहुत थक जाती हैं उन्हें बहुत थकान महसूस होती हैं काफी चिंतन भी होता है शादी के दिन दुल्हा दुल्हन दोनों थके होते है इसलिए सही यही होगा की आप शादी की रात सेक्स न करे बस एक दूसरे के साथ कनेक्ट हो एक दूसरे से बातचीत करे और दोनों रेस्ट करें



शरीर के बारे में सोचना बंद करें- शादी के दिन अपनी बॉडी के बारे में बहुत ज्यादा ना सोचें. आप अपनी ब्राइडल ड्रेस की फिटिंग को लेकर परेशान हो सकती हैं. या फिर पार्टनर के साथ परफेक्ट दिखने की चिंता भी आपको घेर सकती है. शरीर पर इतना ध्यान देने से एन्जाइटी होगी, जो इस खास दिन को बर्बाद कर सकती है. अगर आप शादी की रात इंटीमेट हो रहे हैं तो इसका बुरा असर वहां भी पड़ेगा.



इन चीजों की रखें तैयारी- शादी की रात ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जो खराब हो जाती हैं. आपको एलर्जी हो सकती है. तेज सिरदर्द हो सकता है. डाइजेशन की दिक्कत हो सकती है या आप अपनी दवाएं लेना भी भूल सकते हैं. ऐसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपने साथ मेडिकल किट जरूर रखे आप दोस्त की निगरानी में इसे रख सकते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर आपको मिल सके


नेगेटिव फीडबैक ना दें- वैज्ञानिक रूप से ये बात साबित हो चुकी है कि सकारात्मक विचार, शब्द और व्यवहार पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत बनाने में मददगार साबित होते हैं. 470 कपल्स पर हुए एक सर्वे के आधार पर यूनिवर्सिटी ऑफ जेनेवा के साइकोलॉजिस्ट मार्सेल जेंटनर ने पाया कि रोमांस को बरकरार रखने के लिए पर्सनैलिटी का कोई खास कॉम्बिनेशन नहीं होता है. हमें उन तमाम चीजों का जिक्र करने से बचना चाहिए जो पार्टनर, उसके दोस्त या रिश्तेदारों की गलतियों को उजागर करती हैं. मन में सकारात्मक विचार रखें और सुनिश्चित करें कि आपके पास कहने के लिए कुछ अच्छा हो.



मेमोरी क्रिएट करना ना भूलें- शादी के दिन फोटोग्राफर और रिश्तेदार आपके हर कदम को रिकॉर्ड करते हैं. ये सभी यादें आपको फोटोज और वीडियोज के रूप में उम्रभर सहेजकर रखनी हैं. आप कुछ खास मेमोरीज भी बना सकते हैं जो हमेशा याद दिलाती रहेंगी कि आपने अपने पार्टनर से शादी क्यों की है. आगे चलकर ये चीजें बहुत खटकती हैं


शादी के दिन आप कोई पेड़ लगा सकते हैं. ये पेड़ आपकी यादों को जोड़कर रखेगा. आप इस पर कुछ यादगार मैसेज भी उकेर सकते हैं. इसलिए पेड़ जरूर लगाए



कागज के कुछ टुकड़ों पर सीक्रेट मैसेज लिखें और उनकी पर्ची बनाकर एक बोतल में बंद करें. इस बोतल को 10 साल बाद खोलें और पर्ची पर एक-दूसरे के लिखे हुए मैसेज पढ़ें. इसे याद रखने के लिए बोतल पर तारीख जरूर डालें.


. अपना वेडिंग इनविटेशन कार्ड और शादी से जुड़ा कोई भी यादगार कार्ड फ्रेम कराएं और उसे अपने बेडरूम की दीवार पर टांगें. ऐसी चीजों को सहेजकर आप एक मेमोरी वॉल भी बना सकते हैं .

Leave a Comment