अगर आप भी बिजली के बिल से परेशान हैं तो बाद करदे ये 3 डिवाइस, बिजली का बिल ज़ीरो आयेगा..
अपने घर के बिजली का बिल देख कर सबको सर दर्द होने लगता है और हर कोई चाहता है कि मेरा बिजली का बिल ज़ीरो आये. हर व्यक्ति इससे छुटकारा पाना चाहता है , मगर कोई ऑप्शन ना होने से हमें उपकरणो का इस्तेमाल करना पड़ता है और तब बिजली का बिल आसमान छूता है ऐसा भारी बिल देख कर लोगों के होश उड़ जाते हैं खासकर पिता जी के. आजकल महंगाई के दिनों में हर व्यक्ति अपना बजट बना कर चलता है बहुत ही सम्भाल कर पैसे खर्च करता है लेकिन बजट पर भार डालने वाला ऐसा बिजली का बिल आ जाये तो लोगों के पसीने छूट जाते है. इसलिए आपको ये जानकारी होनी चाहिए की बिजली का बिल कैसे कम कर सकते है .
इस परेशानी और सरदर्द से बचने के लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएँगे जिससे आपके बिजली का बिल गारंटी से जीरो या कम हो जाएगा. आइये हम आपको विस्तार से बताते हैं.
किचन से हटायें ये डिवाइस
किचन एक ऐसी जगह होती है जहाँ हर वक़्त कुछ न कुछ पकाता रहता है और अक्सर लोग रसोयी की तरफ़ बिजली के बिल का ध्यान नही देते है आपको ये बता दूँ की किचन में इस डिवाइस का उपयोग करने से बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है. लोग किचन में -‘चिमनी’ लगवाकर सबसे बड़ी गलती करते हैं जिससे बिजली का बिल बहुत भारी मात्रा में आता है. यह उपकरण सबसे ज़्यादा मात्रा में बिजली का उपयोग करता है. मगर आप गर्मी की चिंता ना करे हमारे पास इसका उपाय है . इस डिवाइस की जगह आप गैस फेन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं मार्केट में और भी उपकरण आते हैं जिसे आप अपने किचन में लगा कर आराम से भोजन बना सकते है और बिजली की कपाट में भ कमी ल सकते है .
ना करें AC का प्रयोग
इस तपती गर्मी में लोगों का AC के बिना रह पाना नामुमकिन सा है. हर व्यक्ति गर्मी से बचने के लिए अपने घरों में और दफ्तरों में AC लगाता है. AC से पर्यावरण को तो नुक़सान पहुँचता ही है साथ ही साथ बिजली का मीटर बहुत ही तेज़ी से भागता है और फिर बिजली का बिल लोगों की जेब ढीली कर देता है.
परंतु हमारे पास इसका भ उपाय है यदि आप उसका उपयोग करेंगे तो निश्चित ही बिजली का बिल कम आयेगा -आप अपने घरों में इन्वर्टर AC का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे आपको AC की ठंढी हवा से भी वंचित नही होना पड़ेगा . इन AC कंपनियो का दावा है की इन्वर्टर AC का इस्तेमाल करने से बिजली का बिल में काफ़ी गिरावट आती है और यह बिजली के भारी बिल से छुटकारा पाने के लिए रामबाण उपाय है.इससे तक़रीबन 20% बिजली की बचत हो सकती है . इन्वर्टर AC को बिजली बचाने का ब्रह्मास्त्र भी कहा जा सकता है .
ठंडियो में रखे हीटर को बंद
हीटर एक ऐसा उपकरण है जो रातों रात बिजली का बिल आसमान तक पहुँचा सकता है . हीटर घर के सभी उपकरणो से ज़्यादा बिजली की खपत करता है . यह आपके बजट को दो गुना तक कर सकता है इसका इस्तेमाल करने से लगभग 30 प्रतिशत बिजली के बिल में बढ़ोत्री हो सकती है .
इसका तो आसान सा उपाय है जिसका अक्सर लोग गाँवों में इस्तेमाल करते है . आप रात को अलाव जलाकर शरीर को गर्मी दे सकते है और उसमें पानी भी गरम कर सकते . गरम पानी से स्नान कर और अलाव ताप कर आप रजायी या कम्बल में जा सकते है इससे अच्छा बिजली बचाने का उपाय कुछ और नही हो सकता .. इससे आपका बिजली का बिल बिलकुल ज़ीरो होजायेगा .
ज़रूर देखिये – इन राशनकार्ड धारकों की हुई बल्ले बल्ले सरकार का ये एलान सुनकर ख़ुशी से झूम उठे लोग