अपने मोबाइल में 5g चलाना चाहते है..? अपनाइये ये आसान सा तरीक़ा

अगर आपको अपने फोन में 5G का नेटवर्क चेक करना है, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान में रखें

आज हम आपको 5G से जुड़ी कुछ जानकारी देने वाले हैं जिसकी वजह से आपको बहुत फायदा होगा और आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा. आप यह भी जान सकते हो की आपके फोन में 5G नेटवर्क चलेगा की नही.

5G Network sign: भारत देश एक प्रगितिशील देश है और जिसमें हर वक़्त कुछ न कुछ प्रगति देखने को मिल जाती है. और हमारे देश में प्रगति का अहम हिस्सा इन्टरनेट  ने निभाया है. आपको बता दूँ की इंडिया में 5G लागू होने जा रहा है.अभी हाल ही में Airtel कंपनी ने 5G लाने की घोषणा की है. Airtel इस महीने के अंत तक 5G लांच कर सकता है.और दूसरी टेलिकॉम कंपनी जैसे JIO और ने 5G के लौन्चिंग की जानकारी दी है मगर Vi ने अभी तक इसके बारे में कुछ नही कहा है.

इन सबके बीच एक सवाल लोगों के मन में घर कर रहा है की क्या हमारे पुराने 4G के फोन में 5G का नेटवर्क चलेगा की नही. क्यूंकि ज़्यादातर लोगों ने फोन 5G स्पेक्ट्रम के नीलामी से पहले खरीदे थे. यानी की स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग के वक़्त यह तय नही था की भारत देश में 5G का नेटवर्क उपयोग में भी आयेगा के नहीं.

HOW TO CHECK 5G NETWORK IN YOUR MOBILE

लेकिन अन नीलामी के बाद तब तय हो चूका है की 5G नेटवर्क आएगा जिसकी वजह से लोग ये जानना चाहते हैं की उनके फोन में 5G का नेटवर्क चलेगा की नहीं. अगर आपको यह जानना है की अपने फोन में 5G का नेटवर्क केसे चैक करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करो :-

ऐसे करना होगा चेक?

1. आपको सबसे पहले अपने एंड्राइड या iphone की सेटिंग पर जान होगा.

2. अपने मोबाइल की सेटिंग पर Connection या Mobile network केऑप्शन पर क्लिक करें.

3. यहाँ Network mode पर क्लिक करें. अगर आपको preferred network type में 5G नज़र आ रहा होगा तो आपका फोन 5G सपोर्ट करेगा वरना नही करेगा.

HOW TO CHECK 5G NETWORK IN YOUR MOBILE

दूसरा तरीका

आप दूसरे तरीके से भी अपना नेटवर्क चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन के SMARTPONE ब्रांड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसके सर्च बार से अपने फोन के मॉडल से यह पता कर सकते हो की आपका फोन 5G Network सपोर्ट करेगा के नही. स्पेसिफिकेशन की लिस्ट में आपको 5G बांड्स की जानकारी मिल जाएगी.

 

 

Leave a Comment