प्रीति जिंटा ने 34 अनाथ बच्चियों को एक साथ लिया गोद और गुपचुप विदेश जा कर करली शादी

प्रीति जिंटा हिंदी सिनेमा जगत की जानी-मानी और दिलकश अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। लाखों दिलों की धड़कन और डिंपल गर्ल कही जाने वाली प्रीति जिंटा हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने अब तक के अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लोग हमेशा प्रीति के बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ उनकी खूबसूरती की भी खूब तारीफ करते हैं। प्रीति जिंटा ने अपनी खूबसूरती, दिलकश अदायें और चुलबुले अंदाज से लोगों को बेहद प्रभावित किया है। आज भी लोग अभिनेत्री की अड़ाओ और उनके ऐक्टिंग के दिवाने हैं..

कई सुपरस्टार के साथ काम किया है प्रीति जिंटा ने..

प्रीति जिंटा बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े कलाकारों और सुपरस्टार के साथ पर्दे साझा कर चुकी हैं और उन्होंने उन कलाकारों के बीच में भी काम करके अपनी बेहतरीन अदाकारी से खूब नाम कमाया और बनाया है। भले ही प्रीति जिंटा ने अभी फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली हैं परंतु आज भी उन्होंने लाखों लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई हुई है।

अपनी निजी जिंदगी में भी लोगों का प्यार पाती हैं प्रीति

प्रीति जिंटा अपनी फिल्मों से सुर्खियां बटोरने के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी में भी किए गए नेक काम से भी खुब सुर्खियां बटोरती हैं। तो आईए जानते हैं प्रीति जिंटा द्वारा किए गए ऐसे ही एक नेक काम को और जानते हैं प्रीति जिंटा के जीवन से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण बातों को..

प्रीति जिंटा फिल्मी जगत की बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ खूबसूरत अभिनेत्री भी हैं इस बात से शायद ही कोई इंकार करे। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर अपनी एक अलग और सबसे हट कर पहचान बनाई है। खूबसूरत और बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ जिंटा एक नेक दिल इंसान भी हैं। शायद ही सबको इस बात का पता होगा कि जिंटा 34 बच्चों की मां हैं।

34 बच्चों की मां हैं जिंटा…

शायद ही आपको यह जानकारी हो पर यह बात आश्चर्यचकित कर सकती है कि जिंटा 34 बच्चों की मां हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रीति जिंटा ने साल 2009 में ऋषिकेश (उतराखण्ड) से 34 अनाथ बच्चियों को गोद लिया था। यह नेक काम उन्होंने अपने जन्मदिन पर किया था।

preity-zinta-adopted-34-orphan-girl

कैसे ध्यान रखती हैं जिंटा 34 बच्चों का

ये बच्चे भले ही प्रीति जिंटा के साथ नहीं रहते लेकिन प्रीति इन बच्चों का ध्यान बहुत ही अच्छे तरीके से रखती हैं। सूत्रों और खबरों से ऐसा पता चलता है कि प्रीति जिंटा साल में दो बार इन बच्चों से मिलने जाती हैं। प्रीति जिंटा एक सगी माँ की तरह इन बच्चों की उनकी परवरिश करती हैं। जिस तरह से एक सगी माँ अपने बच्चे को प्यार देती है उतना ही या उससे कही ज्यादा प्रीति उन बच्चों से प्यार करती हैं । प्रीति उन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर उनके रहने-सहने और खाने-पीने तक का सारा खर्च उठाती हैं।

preity-zinta-adopted-34-orphan-girl

प्रीति जिंटा ने साल 2016 में अपने से 10 साल छोटे लड़के से विदेश जाकर गुपचुप तरीके से रचाई शादी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी 2016 को अमेरिकन सिटीजन जीन गुडइनफ से अमेरिका में ही चोरी-छुपे शादी कर ली थी। उनकी शादी इतनी प्राइवेट थी कि उनकी शादी की खबरें मीडिया में 6 महीने के बाद आई थी। जिंटा की शादी की खबर सुनकर बॉलीवुड से लेकर आम लोग सभी आश्चर्यचकित और अचंभित हो गए थे। जिंटा के पति जीन गुडइनफ उसने उम्र में 10 साल छोटे हैं परंतु दोनों ने अपने प्यार के आगे उम्र की सीमा और लोगों की सोच की परवाह नहीं करते हुए विवाह के बंधन में बंध गए।

फिल्मी करियर की शुरुआत

प्रीति जिंटा 1998। में पहली बार फिल्म “दिल से” में प्रीति जिंटा ने सहायक अभिनेत्री का किरदार निभाया था। और उन्होंने इस फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारा से लोगों का दिल जीता और सफलता हासिल की। इस फिल्म में बस 20 मिनट के लिए नजर आईं थी जिटा लेकिन दर्शको ने उनके अभिनय की खूब सराहा और खुब तारीफ भी की थी। इसके बाद उन्हें पीछे मुड़कर देखने का मौका नहीं मिला। प्रीति जिंटा अपने फिल्मी करियर में बहुत सी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनमे से सोल्जर, दिल से, दिल्लगी, हर दिल जो प्यार करेेगा, मिशन कश्मीर, क्या कहना, दिल चाहता है, चोरी चोरी चुपके चुपके, फर्ज, ये रास्ते हैं प्यार के जैसी फिल्में शामिल हैं।

Leave a Comment