पिता ने ढोल-नगारे के साथ बेटे की तरह निकाली बेटी की बारात, इस अनोखे बारात का वीडियो हो रहा है वायरल

यूपी के मुरादाबाद से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे। यह खबर इन दिनों काफी चर्चा में है। आपको बता दे की यूपी के मुरादाबाद में एक पिता ने बेटी के शादी के एक दिन पहले बड़े धूम-धाम से उसकी बारात निकाली। यह बारात जिधर भी गई लोग एकटक उस बारात को देख रहे थे।

लोगो को यह नजारा देखकर खुशी भी हो रही थी और आश्चर्य भी हो रहा था। लोगो ने यह नजारा अपने जीवन में पहली बार ही देखा था। उन्होंने पहली बार किसी लड़की की बारात निकलते हुए देखी थी। लड़की के पिता का कहना है कि बेटे की तरह बेटियों को समान अधिकार देने के लिए उन्होंने अपनी बेटी की घुड़चढ़ी की रस्म अदा की, जिसमे उनके पुरे परिवार ने उनका साथ दिया।

a-father-took-out-his-daughters-procession-with-band-instrumentsthe-video-of-this-unique-procession-is-going-viral

बैंड-बाजे के साथ निकली बारात

यह मामला मुरादाबाद के हिमगिरि कालोनी की है। इस कालोनी के रहने वाले रजेश शर्मा की बेटी श्वेता की शादी बीते बुधवार यानि की 7 दिसंबर को हुई। मगर श्वेता के पिता ने शादी के एक दिन पहले यानि की 6 दिसंबर को घुड़चढ़ी की रस्म अदा की। उन्होंने बड़े धूम-धाम से बारात निकाली। इस दौरान श्वेता लड़के के पोशाक में सूट-बूट धराए इस पल को एन्जॉय कर रही थी। श्वेता इस मोके पर काफी खुश नजर आ रही थी। इन दिनों यह अनोखा वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग जमकर इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee News (@zeenews)

27 साल पुरानी हुई गलती को किया ठीक

आप वीडियो में देखेंगे की श्वेता लड़के के पोशाक में है। श्वेता ने अपने माथे पर शेहरा भी सजाया हुआ है। वह इस शुभ मौके पर काफी खुश लग रही थी। यह बारात पुरे शहर में बैंड-बाजे के साथ घुमा था। श्वेता की बारात पहले मंदिर गई। वहां पर श्वेता ने भगवान का आशीर्वाद लिया।

a-father-took-out-his-daughters-procession-with-band-instrumentsthe-video-of-this-unique-procession-is-going-viral

श्वेता के पिता ने कहा की जब 27 साल पहले उनके घर में बेटी हुई थी तब उन्होंने इस बात की खुशियाँ नहीं मनाई थी। श्वेता की बारात निकालकर आज वह उस गलती का प्रायश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा की महिलाओ को पुरुषों की तरह सामान अधिकार मिलना चाहिए इस बात को दुनिया तक पहुंचाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया।

यह भी पढ़े : 3 महीने में 187 सिक्के खा गया ये आदमी ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर्स के उड़े होश