यूपी के मुरादाबाद से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे। यह खबर इन दिनों काफी चर्चा में है। आपको बता दे की यूपी के मुरादाबाद में एक पिता ने बेटी के शादी के एक दिन पहले बड़े धूम-धाम से उसकी बारात निकाली। यह बारात जिधर भी गई लोग एकटक उस बारात को देख रहे थे।
लोगो को यह नजारा देखकर खुशी भी हो रही थी और आश्चर्य भी हो रहा था। लोगो ने यह नजारा अपने जीवन में पहली बार ही देखा था। उन्होंने पहली बार किसी लड़की की बारात निकलते हुए देखी थी। लड़की के पिता का कहना है कि बेटे की तरह बेटियों को समान अधिकार देने के लिए उन्होंने अपनी बेटी की घुड़चढ़ी की रस्म अदा की, जिसमे उनके पुरे परिवार ने उनका साथ दिया।
बैंड-बाजे के साथ निकली बारात
यह मामला मुरादाबाद के हिमगिरि कालोनी की है। इस कालोनी के रहने वाले रजेश शर्मा की बेटी श्वेता की शादी बीते बुधवार यानि की 7 दिसंबर को हुई। मगर श्वेता के पिता ने शादी के एक दिन पहले यानि की 6 दिसंबर को घुड़चढ़ी की रस्म अदा की। उन्होंने बड़े धूम-धाम से बारात निकाली। इस दौरान श्वेता लड़के के पोशाक में सूट-बूट धराए इस पल को एन्जॉय कर रही थी। श्वेता इस मोके पर काफी खुश नजर आ रही थी। इन दिनों यह अनोखा वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग जमकर इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे है।
View this post on Instagram
27 साल पुरानी हुई गलती को किया ठीक
आप वीडियो में देखेंगे की श्वेता लड़के के पोशाक में है। श्वेता ने अपने माथे पर शेहरा भी सजाया हुआ है। वह इस शुभ मौके पर काफी खुश लग रही थी। यह बारात पुरे शहर में बैंड-बाजे के साथ घुमा था। श्वेता की बारात पहले मंदिर गई। वहां पर श्वेता ने भगवान का आशीर्वाद लिया।
श्वेता के पिता ने कहा की जब 27 साल पहले उनके घर में बेटी हुई थी तब उन्होंने इस बात की खुशियाँ नहीं मनाई थी। श्वेता की बारात निकालकर आज वह उस गलती का प्रायश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा की महिलाओ को पुरुषों की तरह सामान अधिकार मिलना चाहिए इस बात को दुनिया तक पहुंचाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया।
यह भी पढ़े : 3 महीने में 187 सिक्के खा गया ये आदमी ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर्स के उड़े होश