तालाब के पास खेलते हुए 2 साल के बच्चे को ज़िंदा निगल गया हिप्पो और फिर इतने समय के बाद यहाँ से बाहर भी निकाल दिया

हिप्पो जिसे हिंदी में दरियाई घोड़ा भी कहते हैं. दिखने में बहुत ही साधारण और माशूम होता हैं. लेकिन इस दरियाई घोड़े का व्यवहार इसके वयक्तित्व से बिलकुल ही उल्ट होता हैं. आप इसे मगरमच्छ से भी हिंसक जीव मान सकते हैं. हिप्पो वास्तव में बहुत ही हिंशक जीव होते हैं. यह अचानक से हमला करने ने बहुत ही माहिर होते होते हैं. हिप्पो के इस तरह से हमला करने के आपने कई सारे वायरल वीडियो सोशल मिडिया पर देखे ही होंगे।

a-two-year-old-child-was-swallowed-alive-by-a-hippo-in-africa

2 साल के बच्चे को जिन्दा निगला हिप्पो ने

लेकिन आज हम आपको हिप्पो के हमले से संबंधित एक बहुत ही हैरान कर देनी वाली घटना के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको बता दे कि यह हैरान कर देने वाली घटना हमारे देश की नहीं बल्कि अफ्रीका की हैं. जहाँ पर एक दो साल के बच्चे को एक हिप्पो ने निगल लिया। जिसका वीडियो इस समय सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. आईये देखते है यह वायरल वीडियो।

तालाब के नजदीक खेल रहा था बच्चा

आपको बता दे कि हैरान कर देने वाली यह घटना अफ्रीका के युगांडा की हैं. जहाँ एक 2 साल के जिंदा बच्चे को एक हिप्पो ने निगल लिया। बता दे कि यह घटना तब घटी जब पॉल ईगा नाम का एक बच्चा अपने घर के पास मौजूद तालाब के किनारे खेल रहा था. तभी अचानक से हिप्पो तालाब से बहार निकलकर बच्चे पर अचानक से हमला कर देता हैं. हिप्पो इस माशूम बच्चे को जिन्दा निगल जाता हैं.

a-two-year-old-child-was-swallowed-alive-by-a-hippo-in-africa

एक सख्श के पत्थर मरने पर मुँह से उगला बच्चा

आपको बता दे कि ठीक वहीं से क्रिस्पस बैगोंजा नाम का एक व्यक्ति गुजर रहा था. जिसने हिप्पो को बच्चे को निगलते हुए देख लिया। फिर इस शख्स से बिना समय व्यतीत किये हिप्पो पर वहां मजूद पत्थर उठाकर मारने लगा. पत्थर की चोट से हिप्पो डर गया और घबराकर बच्चे को मुँह से उगलकर तुरंत पानी में घुस गया. हिप्पो को बच्चे के उगलने के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉकटर्स के बताया कि बच्चे को ज्यादा कुछ नहीं हुआ हैं. बस उसे रेबीज का इंजेक्शन दिया गया हैं.

a-two-year-old-child-was-swallowed-alive-by-a-hippo-in-africa

मौत के मुँह से निकला बच्चा

आपको बता दे कि युगांडा पुलिस के अनुसार यह पहला मामला हैं. जब कोई हिप्पो तालाब से बहार निकलकर किसी भी इंसान पर हमला किया हो. पुलिस ने क्रिस्पस बैगोंजा की भी तारीफ की. जिसकी वजह से इस 2 साल के माशूम बच्चे की जान बची. बता दे कि अब बच्चा बिल्कुल ठीक हैं. क्रिस्पस बैगोंजा की हिम्मत और समझदारी ने इस बच्चे को मौत के मुँह से निकाला।

यह भी पढ़े- एक टाइम पर कूड़ा उठाने वाले रोनाल्डो आज हैं इतनी संपत्ति के मालिक जीते हैं आलिशान ज़िंदगी देखिये