जोमैटो डिलीवरी बॉय पर महिला ने जूतों से किया हमला, जोमैटो बोला- इसकी जाँच होगी
जोमैटो डिलीवरी बॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला जोमैटो डिलीवरी बॉय को चप्पलों से मरती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में डिलीवरी बॉय के साथ साथ कई और डिलीवरी पार्टनर्स भी मौजूद दिखे. सभी लोग महिला से दूरी बनाते हुए नज़र आये.
सोशल मीडिया पर यह विडियो तेज़ी से वायरल होने की वजह से सभी लोग यह जाnने के लिए उत्सुक हो गये की क्या वजह होगी. इis video ko एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया और डिलीवरी बॉय की मदद करने को कहा. सामने से जोमैटो ने ट्वीट कर बताया है कि कंपनी इस मामले की जाँच करवाने में लगी है. और इस मामले को लेकर कंपनी डिलीवरी बॉय से भी संपर्क करेगी.
जोमैटो ने दिया जवाब
इस घटना का वीडियो @bogas04 ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. बोगस ने अपने ट्विटर पर विडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा की यह डिलीवरी बॉय मेरे पास आया और रोने लगा. उसको अपनी जॉब खोने का डर था.
कृपया आप इसकी जाँच पड़ताल करें. उसने मुझसे कहा की कुछ महिलाओं ने मेरा @zomato ऑर्डर ले लिया और मुझे जूते से मारने लगी. वह रोते हुए मेरे पास आया. डिलीवरी बॉय को डर था कि उसकी नौकरी चली जाएगी.
यूजर ने इस वीडियो को 16 अगस्त को शेयर किया था. हालांकि, यह वीडियो कहाँ का है और किसने बनाया ? इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. मैंने कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया. लेकिन उनको यह मामला समझ नही आया और मुझे इससे कोई मदद भी नही मिली.
इस विडियो को देखिये –
यूजर ने अंत में लिखा की मैं इसलिए ट्वीट कर रहा हूं ताकि डिलीवरी एग्जीक्यूटिव को न्याय मिल सके और जॉब सिक्योरिटी भी मिले. मैंने सीनियर कस्टमर रिप्रेजेंटेटिव से बात करवाने को कहा था ताकि मैं इस घटना के बारे में बता सकूँ. आप कृपया इस मामले पर तुरंत ध्यान दें और डिलीवरी बॉय की मदद करी जाए.
इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट में डिलीवरी बॉय को जूते से पीटने वाली महिला पर कार्रवाई की माँग की. जिसके बाद बोगस के पोस्ट के जवाब में जोमैटो ने लिखा की- इस घटना के बारे में बताने के लिए आपका धन्यवाद. हम इस घटना से सम्मबंथित जांच में लगे हुए हैं.