सुशांत के निधन के बाद से 2 सालों से खाली पड़ा हैं उनका फ्लैट किराए पर लेने से डरते है लोग बोले दिखती है..

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन का ढाई साल से अधिक का समय बीत चूका है। 14 जून 2020 को वह दुनिया को अलविदा कह गए। मगर उनके फैंस आज भी उस हादसे को भुला नहीं पाए है। आपको बता दे की सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। इस खबर से उनके फैंस काफी दुखी हुए थे। आपको बता दे की उनके निधन के बाद उनका बांद्रा वाला फ्लैट अब तक खाली है। कोई इस फ्लैट को रेंट पर लेना नहीं चाहता है।

जब लोगों को यह बात पता चलती है की सुशांत ने इस फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी तो लोग इस फ्लैट को रेंट पर लेना तो दूर फ्लैट के अंदर आने से भी डरते है। हाल ही में मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट के एक ब्रोकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि अच्छी लोकेशन होने के बावजूद लोग इस फ्लैट को लेने में डरते है। उस ब्रोकर ने बताया की वर्तमान में इस फ्लैट का मंथली किराया 5 लाख रुपया है।

after-the-death-of-shushant-his-flat-has-been-lying-vacant-for-yearsthe-broker-told-that-people-are-afraid-to-rent-the-flat

फ्लैट के अंदर आने से भी डरते है लोग

मुंबई के रियल एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने हाल ही में एक फ्लैट का वीडियो पोस्ट किया। लोगों ने उनसे पूछा की क्या वह यही फ्लैट है जहाँ सुशांत सिंह राजपूत रहते थे। तो उन्होंने जवाब दिया ‘हाँ, यह वही फ्लैट है’। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया की, ‘इस फ्लैट को लेने वाला कोई किराएदार नहीं मिल रहा है। जब भी इसे कोई लेना चाहता है, इस फ्लैट की हिस्ट्री जानते ही वह तुरंत मना कर देता है। लोग इस फ्लैट को लेने में डरते हैं।’ रफीक ने बताया की फ्लैट का मालिक इस फ्लैट के रेंट को कम नहीं करना चाहता है। क्युकी यदि वह ऐसा करेगा तो जल्द ही उसका फ्लैट बिक जाएगा।

after-the-death-of-shushant-his-flat-has-been-lying-vacant-for-yearsthe-broker-told-that-people-are-afraid-to-rent-the-flat

फ्लैट के मालिक फिल्म स्टार को नहीं देना चाहते फ्लैट

रफीक मर्चेंट ने बताया की फ्लैट के मालिक अब किसी फिल्म स्टार को यह फ्लैट नहीं देना चाहते है। रफीक ने कहा ,इस फ्लैट के मालिक एक एनआरआई है और वह अपने फ्लैट को अब किसी फिल्म स्टार को नहीं देना चाहते है। चाहे वह कितना भी बड़ा स्टार क्यों न हो। उनका यह कहना है की अब फ्लैट किसी कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़े व्यक्ति को दी जाए।’ रफीक ने बताया की पहले तो इस फ्लैट को कोई देखने तक नहीं आता था। मगर धीरे-धीरे लोग इस फ्लैट को लेने में दिलचस्पी दिखा रहे है। लेकिन अभी तक कोई डील फाइनल नहीं हो पाई है।

after-the-death-of-shushant-his-flat-has-been-lying-vacant-for-yearsthe-broker-told-that-people-are-afraid-to-rent-the-flat

यह भी पढ़े: इस साल पूरी दुनिया भर में गूगल पर सबसे ज़्यादा बार सर्च किए गये ये 10 लोग, जानिये आख़िर क्या थी इसके पीछे की बजह