आलिया भट्ट और रणवीर कपूर जब से माता पिता बने हैं. तब से दोनों को बधाईयों का ताता लगना शुरू हैं. हर कोई अपने-अपने अंदाज़ में दोनों को बधाईयां देकर अपनी खुशी व्यक्त कर रहा हैं. देश से लेकर विदेश तक से दोनों के लिए बधाईयों की झरी लगी हुई हैं. कपूर और भट्ट खानदान में इस वक़्त बहुत ही खुशी का माहौल हैं. बता दे कि बीते रविवार यानी कि 6 नवंबर को आलिया भट्ट ने एक नन्ही परी को जन्म दिया। आलिया ने अपनी बेटी को सिजेरियन तरीके से जन्म दिया। अब आलिया और रणवीर अपनी बेटी का अपने घर में स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं.
पुश्तैनी घर में करेंगे रणवीर और आलिया अपनी नन्ही परी का स्वागत
आपको बता दे कि आलिया और रणवीर अपनी बेटी को अपने घर लाने की तैयारी अपने पुश्तैनी घर ‘कृष्ण राज़ बंगले’ में कर रहे हैं. खबरों के अनुसार आलिया और रणवीर ने सोचा हैं कि वह अपनी बेटी का स्वागत अपने पुस्तैनी घर ‘कृष्ण राज़ बंगले’ में ही करेंगे। बता दे कि आलिया की नन्ही परी के लिए ‘कृष्ण राज़ बंगले’ में तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं.
8 मंझली ‘कृष्ण राज़ बंगले’ में होगा आलिया की नन्ही परी का स्वागत
खबरों के मुताबिक आलिया के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के बाद रणवीर-आलिया और नीतू कपूर ‘कृष्ण राज़ बंगले’ में ही शिफ्ट करेंगे। आपको बता दे कि ‘कृष्ण राज़ बंगला’ 8 मंझिला ईमारत हैं. आइये जानते है कि कैसे और कौन-कौन से फ्लोर पर क्या-क्या होगा।
‘कृष्ण राज़ बंगले’ का एक फ्लोर होगा नन्ही परी के नाम
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ‘कृष्ण राज़ बंगले’ के हर एक फ्लोर को हर एक चीज के लिए फाइनल किया गया हैं. इस बंगले एक फ्लोरे पर नीतू कपूर रहेंगी। वहीं दूसरे फ्लोर पर आलिया भट्ट और रणवीर कपूर रहेंगे। वहीं इस ईमारत के एक फ्लोर को नन्ही बेबी के लिए रखा गया हैं. नन्ही बेबी के लिए रखा गया इस फ्लोर का नाम ‘परी फ्लोर’ हैं.
इस तरह से स्वागत करेगा कपूर परिवार
‘कृष्ण राज़ बंगले’ के चौथे फ्लोर को रणवीर की बहन रिद्धिमा और उनकी बेटी के लिए रखा गया हैं. इस बिल्डिंग के बाकी फ्लोर को दूसरे और चीजों के लिए रखा गया हैं. अब यहाँ आलिया की बेटी के गृह प्रवेश की जमकर तैयारी हो रही हैं. यह देखने वाली बात होगी कि कपूर परिवार किस तरह से अपनी नन्ही परी का स्वागत करता हैं.