इंटरनेट पर मिली आलिया भट्ट की डुप्लीकेट जिसे देखकर रणवीर कपूर तक के उड़े होश,तस्वीरें हो रही है तेजी से वायरल

ऐसा कहा जाता है की पूरी दुनिया में एक जैसे दिखने वाले कूल 7 लोग होते है। मगर ऐसी बातों पर बहुत से लोग विश्वास नहीं करते। मगर आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाएंगे जिसे देख आप भी इन बातों पर विश्वास करने लगेंगे। जी हाँ, आलिया भट्ट की हमशक्ल को देख आपको भी हो जाएगी हैरानी।

रौशनी है आलिया भट्ट की कॉपी

आपको बता दें की हाल में रौशनी अंसारी नाम की एक लड़की ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया। उनके इस वीडियो ने इंटरनेट पर तबाही सी ला दी है। बात यह है की इस वीडियो में रौशनी अंसानी हूबहू आलिया की कॉपी लग रही है। अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो आपको भी कुछ देर के लिए अपनी आँखो पर विश्वास नहीं होगा। रौशनी अंसारी का चेहरा खास कर उनकी आँखे एकदम आलिया से मिलती है। उनके वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएँ आ रही है।

alia-bhatt-duplicate-roshni-ansaari-shocks-the-internet

लोग दें रहे है अपनी प्रतिक्रिया

रौशनी अंसारी का यह वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। रौशनी के वीडियो पर एक से बढ़ कर एक कमेंट आ रहे है। बहुत सारे लोगो का उनके वीडियो पर कमेंट आ चूका है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, “आप आलिया की कॉपी हो”। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा की, “सबके कॉपी आ गए है”। लोग आलिया और रौशनी के बिच की समानता को देख हैरान है।

alia-bhatt-duplicate-roshni-ansaari-shocks-the-internet

रौशनी अंसारी से पहले सेलेस्टी बैगारी की तस्वीर हुईं थी वायरल

आलिया भट्ट बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री है। उनके क्यूटनेस और दमदार एक्टिंग के लोग दीवाने है। आपको बता दें की रौशनी अंसारी से पहले भी आलिया की हमशक्ल ने इंटरनेट पर तबाही मचाई थी। इससे पहले सेलेस्टी बैगारी भी आलिया जैसी दिखने की वजह से खूब फेमस हुईं थी।

alia-bhatt-dopperganger-roshni-ansaari-shocks-the-internet

आज सेलेस्टी एक टीवी एक्ट्रेस के रूप में काम कर रही है। वह सीरियल “उड़ती का नाम रज्जो” में दिख रही है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ हुए एक इंटरव्यू में सेलेस्टी ने बताया की जब उन्हें लोग आलिया 2.0 कहते है तो उन्हें यह बात अच्छी नहीं लगती। वें कहती है आलिया उनको बहुत पसंद है। लेकिन वह किसी के हमशक्ल के रूप में पहचानी जाए यह उन्हें पसंद नहीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshni Sony (@roshni_ansaari)

 

यह भी पढ़े : मर्सिडीज से टक्कर के बाद दो हिस्सों में टुटा ट्रैक्टर. विडियो देखकर रह जायेंगे दंग!

Leave a Comment