घर लौटते वक्त स्कूल बस में ही 11 साल के बच्चे की हुई हार्ट-अटैक से मृत्यु! बिल्कुल स्वस्थय होने के बावजूद भी बच्चे को आया हार्ट अटैक।

जैसा कि आप जानते ही होंगे इन दिनों हार्ड अटैक की समस्याएं बढ़ती ही जा रही है। लोग कम उम्र में हार्ट अटैक से अपनी जान गवा रहे हैं। अभी के समय में हार्टअटैक से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बता दे कि अभी के समय में हार्ट अटैक से मरने वाले ज्यादातर लोगों की उम्र 35 से 40 साल के बीच में होती है। लेकिन अब बच्चे भी हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं. कई ऐसे मामले देखे जा रह हैं, जहाँ बच्चे भी काम उम्र में हार्ट अटैक से अपनी जान गवां रहे हैं.

at-the-age-of-11-a-child-died-of-a-heart-attack-in-the-school-bus-itself

12 के माशूम की हुई हार्ट-अटैक से मृत्यु

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हार्ट अटैक से जुड़ी हुई एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपका दिल दहल उठेगा। बता दें कि हाल ही में एक 12 साल के मासूम बच्चे की मृत्यु हार्टअटैक से हो गई। इस खबर को सुनकर हर कोई दंग हो गया है। सबके मन में यही सवाल दौड़ रहा है कि आखिर इतनी कम उम्र में कोई कैसे हार्ट अटैक से मर सकता है।

at-the-age-of-11-a-child-died-of-a-heart-attack-in-the-school-bus-itself

कोई भी शारीरिक परेशानी नहीं थी छात्र को

आपको बता दें कि यह दुखद घटना मध्यप्रदेश के भिंड जिले की है। यहीं पर एक स्कूल बस से अपने घर लौट रहे एक 12 साल के बच्चे की मृत्यु हार्ट अटैक से स्कूल बस में ही हो जाती है। बता दे कि हार्टअटैक से मरने वाला यह मासूम बच्चा चौथी कक्षा का छात्र था। इस बच्चे को कोई शारीरिक परेशानी नहीं थी बच्चा बिल्कुल ही स्वस्थ था।

at-the-age-of-11-a-child-died-of-a-heart-attack-in-the-school-bus-itself

बस में चढ़ाते ही अचानक से नीचे गिरा छात्र

आपको बता दें कि डॉक्टर ने हार्ट अटैक से मरने वाला सबसे कम उम्र का केस इस घटना को बताया है। डॉक्टर्स के मुताबिक सबसे कम उम्र में हार्ट अटैक आने की यह पहली घटना हैं। जब पुलिस ने इस घटना के जाँच की तो पता चला कि स्कूल से घर लौटने से पहले बच्चे ने अपने भाई के साथ बैठकर लंच की थी. फिर थोड़ी देर बाद जब छुट्टी हुई तो बच्चा अपने घर जाने के लिए स्कूल बस में सवार हुआ. जहाँ पर चढ़ते ही वह अपनी सीट के पास अचानक से गिर गया.

at-the-age-of-11-a-child-died-of-a-heart-attack-in-the-school-bus-itself

डॉक्टर्स ने घोषित किया मृत्य

जैसे ही बच्चा नीचे गिरा बस के कंडक्टर और स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना स्कूल के प्रशासन को दी. फिर इसके बाद अफरातफरी में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ पर डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक बच्चे की पहचान मनीष जाटव के रूप में की हैं. मनीष के साथ उसका भाई भी उसी स्कूल में पढता था.

यह भी पढ़े- अपनी किडनी बेचने निकली नर्सिंग की छात्रा ने उल्टा गवाएं अपने 16 लाख रूपये! फंसी साईबर क्राइम के जाल में