बंदूक़ की गोली की तरह घर से निकल कर भागेंगे चूहे अपनाइये चूहो से छुटकारा दिलाने वाले 5 घरेलू उपाय 

चूहो से छुटकारा दिलाने वाले 5 घरेलू उपाय

यूँ तो मूसक यानी चूहे तो गणेश जी की सबारी कहा जाता हैं पर अगर किसी घर में चूहों का वास हो जाए तो घर की सदस्यों की ये अपने हुडदंग से हालत ख़राब कर देते हैं। घर की कोई भी चीज इनके आतंक से अछूती नहीं रहती हैं चाहे फिर वो रसोई का सामान हो या फिर अलमारी में रखे कपडे, यहाँ तक की ये चूहे अगर अपनी पर आ आ जाये तो किताबो और तिजोरी में रखे पैसो को भी नहीं छोड़ते। बस ये समझ लीजिये की जिस घर में चूहों की ये आर्मी घुस जाए उस घर की शांति ख़तम और शुरुआत होती हैं चूहों द्वारा फैलाये आतंक की।
अगर आपके या आपके किसी पडोसी चूहों की समस्या से परेशान हैं तो हम आपको आज बताने जा रहे हैं चूहो से छुटकारा दिलाने वाले 5 घरेलू उपाय के बारे में जिनकी सहायता से आप चूहों की इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो चूहों की समस्या से इसलिए निजात नहीं पा पाते क्यूंकि वो चूहों को मार के अपने ऊपर पाप नहीं लेना चाहते तो इस समस्या का भी हल आपको नीचे बताये गए नुस्खों में मिल जायेगा क्यूंकि इन नुस्खों को यूज़ करने के बाद चूहे आपके घर से गोली की रफ़्तार से भी तेज निकल कर भागेंगे। आइये जानते हैं क्या हैं ये चूहो से छुटकारा दिलाने वाले 5 घरेलू उपाय ….

प्याज

चूहो से छुटकारा दिलाने वाले 5 घरेलू उपाय 

अगर चूहों की न पसंद आने वाली चीजों की बात की जाये तो प्याज की खुशबू पहले स्थान पर आती हैं। हाँ जी एक दम सही पढ़ा आपने चूहों को प्यार की बदबू बिलकुल भी सहन नहीं होती इसलिए आपके घर में जहाँ जहाँ पर चूहों का कोहराम हैं उस उस जगह पर आप प्याज को छीलकर रख दें। लेकिन एक चीज और है जिसका आपको ख़ास ख्याल रखना होगा अगर आप के घर में कोई पालतू जानवर हैं तो उसकी पहुंच से इस प्याज को बाहर रखे और समय समय पर इस प्याज को बदलते रहे ताकि घर का वातावरण इस प्याज की बदबू से ख़राब न हो।

लाल मिर्च

लाल मिर्च एक ऐसी चीज हैं जो अच्छो अच्छो को पानी पीला देती हैं। लाल मिर्च का इस्तेमाल खाने के साथ साथ आप चूहों और कीटों को भगाने के लिए भी कर सकते है। जहाँ कहीं पर चूहों का आवागमन ज्यादा हैं वहां पर और चूहों के बिल के पास भी आप लाल मिर्च का पाउडर छिड़क सकते हैं जिसके बाद से उस जगह पर चूहों की आवाजाही एक दम से कम हो जाएगी।

लहसुन

चूहे भागने के लिए लहसुन भी किसी रामबाण से कम नहीं हैं। चूहे भागने के लिए आप लहसुन का उपयोग कर सकते हैं और ये बेहद आसान भी हैं इसके लिए आपको पानी में लहसुन (Garlic) को बारीक काटकर चूहों के बिल के पास रखना होगा। आप लहसुन की कलियों को भी घर में जगह-जगह रख सकते हैं जो की चूहों को भागने में आपकी काफी हद तक मदद करेंगी।

लौंग

चूहों की समस्या से निजात पाने के लिए लौंग भी आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती हैं। पिछले काफी समय से लौंग या फिर लौंग के तेल को भी चूहों (Rats) को भगाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाई के रूप में प्रयोग किया जा रहा हैं। आपको बस करना ये हैं की कुछ लौंग की कलियों को मलमल के कपड़े में लपेटना हैं और इस कपडे की पोटली को आपने वहां पर रखना हैं जहाँ पर चूहे आते जाते रहता हैं। लौंग के तेल का भी इसी तरह आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी खुशबू से आपके घर के सारे चूहे भाग जायेंगे।

पेपरमिंट

chuhe bhagane ke upay
पेपरमिंट जिसको की गांव में मैन्था के नाम से भी जाना जाता हैं ये चूहे भगाने में बेहद कारगार साबित होता हैं। चूहों को पेपरमिंट की गंध बिलकुल बर्दाश्त नहीं होती हैं। आपको बस करना ये हैं की एक रूई में पेपरमिंट का तेल लगाकर उस स्थान पर रख दें जहाँ पर चूहों के घूमने की जगह हैं चूहे खुद ही दूर भागते नजर आने लगेंगे।
पढ़िये ये भी : एक किन्नर को पैदा हुआ बच्चा जानिए आखिर कैसे हुआ इतना बड़ा चमत्कार ..