भारत के शर्वश्रेठ बल्लेबाज़ों में से एक विराट कोहली सिर्फ खेल के लिए ही नहीं बल्कि महंगी चीजें रखने के शौकीन के तौर पर भी जाने जाते हैं. विराट के पास हर वो महंगी चीज मौजूद हैं वो इस दुनिया में उपलब्ध हैं. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसी ही 10 महंगी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो विराट कोहली के पास मौजूद हैं. आईये जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो 10 महंगी चीजे जिनके मालिक हैं विराट कोहली.
1. गुड़गांव में 80 करोड़ का हैं घर
आपको बता दे कि विराट कोहली ने गुड़गांव में एक घर खरीदा हैं. जो तकरीबन 80 करोड़ की हैं. विराट कोहली का यह घर गुड़गांव के डीएलएफ फेज-1, सेक्टर-26 में स्थित हैं. विराट कोहली के इस बेशकीमती घर में निजी स्वमिंग पूल सहित कई सारी लक्जरियस चीज मौजूद हैं. विराट कोहली अपने इसी घर में अपने पुरे परिवार के साथ रहते हैं. गुड़गांव में मौजूद विराट कोहली का यह शानदार घर करीब 10,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हैं. विराट कोहली के इस बंगले में हर कुछ शाही तरीके से हैं.
2. मुंबई में मौजूद हैं आलिशान अपार्टमेंट
बता दे कि विराट कहली ने गुड़गांव के साथ-साथ मुंबई में भी एक आलिशान आपर्टमेंट ले रखा हैं. जो तकरीबन 35 करोड़ का हैं. विराट कोहली ने अपने इस अपार्टमेंट में आधुनिक और अलौकिक इंटीरियर डिजाइनिंग करवाया हैं. आपको बता दे कि वर्ली के ओंकार में 35वें फ्लोरे पर विराट कोहली का यह अपार्टमेंट मौजूद हैं. विराट का यह अपार्टमेंट 7000 वर्ग फुट में फैला हैं. विराट के इस घर में चार बैडरूम, एक टैरिस गार्डन, एक निजी जिम सहित कई अन्य चीजें मौजूद हैं.
3. फैशन ब्रांड Wrogn के पार्टनर हैं विराट
Wrogn एक मशहूर कपड़ो और एक्सेसरीज का ब्रांड हैं. इस ब्रांड में विराट कोहली ने 13.2 करोड़ का निवेश कर इसके हिस्सेदार बने थे. Wrogn ब्रांड को मुख्य रूप से ग्राफिक टी-शर्ट, शर्ट और हल्के डेनिम जैसे प्रोडक्ट बनाने के लिए जाना जाता हैं. इस ब्रांड की स्थापना अंजना रेड्डी, यूनिवर्सल स्पॉर्ट्सबिज़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई थी.
4. इंडियन सुपर लीग टीम की फ्रैंचाइज़ी में भी हैं हिस्सेदार
विराट कोहली ने साल 2014 में बहुप्रतीक्षित फुटबॉल लीग टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग में 33 करोड़ रूपये का निवेश किया। और इस लीग के हिस्सेदार बन गए. विराट कोहली इंडियन सुपर लीग(ISL) के सह-मालिक होने के साथ-साथ इसके ब्रांड एम्बेसडर भी हैं.
5. बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी के मालिक है विराट कोहली
आपको बता दे कि विराट कोहली कारों के बेहद ही शौकीन हैं. विराट कोहली ने साल 2019 में महंगी कारों में से एक बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी खरीदी। जिसकी कीमत 4.6 करोड़ रूपये हैं. बता दे कि विराट की यह कार नीले रंग की हैं. विराट कोहली की यह कार 1818 नंबर से रेजिस्टर्ड हैं. इस कार की स्पीड 333 K/H की हैं.
6. ‘रेंज रोवर लैंड रोवर वोग’ भी मौजूद हैं विराट के पास
आपको बता दे कि साल 2018 में विराट कोहली ने ‘रेंज रोवर लैंड रोवर वोग’ कार को खरीदा था. इस कार को विराट ने 2.7 करोड़ रूपये में विराट कोहली ने खरीदा था. विराट कोहली की यह कार सफ़ेद रंग की हैं. बता दे कि विराट कोहली की यह कार भी 1818 नंबर से रजिस्टर्ड हैं. विराट के कारों को 1818 नंबर से इसलिए रेजिस्टर्ड किया जाता हैं क्यूंकि 1818 विराट की जर्सी का नंबर हैं.
7. ऑडी क्यू-7
विराट कोहली के पास ऑडी की कार ऑडी क्यू-7 मौजूद हैं. विराट कोहली ने इस कार को 69 लाख रूपये में खरीदा था. विराट की यह कार भी सफ़ेद रंग की हैं. आपको बता दे कि विराट कोहली जर्मनी की इस लग्जरी कार निर्माता ऑडी के ब्रांड एम्बेसडर हैं. हलांकि ऑडी क्यू-7 कार विराट ने ऑडी के ब्रैड अम्बेस्डर बनने से पहले ही लिया था.
8. ऑडी आरएस-5 भी मौजूद है विराट के पास
ऑडी कंपनी के ब्रांड एम्बेस्डर बनने के बाद विराट कोहली ने ऑडी के मॉडल ऑडी आरएस-5 को खरीदा था. इस कार की कीमत करीब 1 करोड़ रूपये हैं. इस कार से पहले विराट कोहली ने ऑडी की एक और मॉडल ऑडी क्यू-7 लिया था.
9. बेंटले फ्लाइंग स्पर
देश की सबसे शानदार कार में से एक बेंटले फ्लाइंग स्पर भी विराट कोहली के कार कलेक्शन में शामिल है. यह कार भी 1818 नंबर से रजिस्टर्ड की गई है. फ्लाइंग स्पर में 6.0 लीटर का पावरफुल W12 इंजन है. इस कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है.
10. रोलेक्स रेनबो एवरोज गोल्ड घड़ी मौजूद है विराट के पास
आपको बता दे कि रोलेक्स रेनबो एवरोज गोल्ड घड़ी विराट की सबसे पसंदीदा घड़ियों में से एक हैं. इस घड़ी को विराट कोहली ने 87 लाख में खरीदा था.