क्या आप जानते है सनी देओल के चाचा की इस व्यक्ति ने गोली मार के कर दी थी हत्या पीछे की बजह जानकर चौक जाओगे आप

धर्मेंद्र के भाई वीरेंद्र थे एक उभरते सितारे, पर एक साजिश ने लेली जिंदगी

हिंदी सनीमा में अपने एक्टिंग का जलवा भिखेरने वाले धर्मेंद्र को कौन नहीं जनता 90 के दशक के एक उम्दा कलाकार में से एक हैं धर्मेंद्र. आज भी उनकी की कई हिट फिल्म लोग देखते हैं और खूब प्यार देते हैं. धर्मेंद्र का एक पूरा जमाना था. धर्मेंद्र की उम्र 86 हैं और उन्होंने करीबन 306 फिल्में की हैं. धर्मेंद्र अब कोई फिल्म नहीं कर रहे पर वो कभी किसी रियलिटी शो में नजर आते हैं.हिंदी सनीमा में राज करने वाले धर्मेंद्र के एक और भाई थे जिनका नाम वीरेंद्र देओल था. वीरेंद्र पंजाबी सनीमा में मशहूर एक्टर थे उन्होंने ने अपना जलवा खूब जोर शोर से पंजाबी फिल्मो में बिखेरा.

मशहूर वीरेंद्र महज 40 साल के थे जब किसी ने उनकी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान गोली मारके हत्या कर दी. दरअसल वीरेंदर ना ही सिर्फ एक कलाकार थे बल्कि उन्होंने कई फिल्में निर्देशित भी किया करते थे. 80 के दसक में वीरेंदर सिर्फ 40 साल के थे जब उनके साथ ये घटना घटी. वीरेंदर ने लग भग 25 फ़िल्में की और जब उनका करियर आसमान छू रहा था तभी किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी किसी ने गोली मर कर हत्या कर दी. वीरेंद्र पंजाबी फिल्मो में धर्मेंद्र के नाम से जाने जाते थे और कई हिट्स जैसे खेल मुकद्दर, दो चेहरे हैं देकर लोगो में अपनी चाप छोड़ दी. आपको ये जान कर ताजुब भी होगा की दोनों भाइयों के शकले कुछ-कुछ आपस में मिलती थीं.

dharmendra brother virendra

इस घटना की जांच पड़ताल में पुलिस जूठी थीं पर आज तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया की गोली किसने चलायी. ये हादसा 6 दिसंबर १९८८ को हुआ था जब वीरेंद्र सिंहअपने एक पंजाबी फिल्म ‘जट ते जमीन’ की शूटिंग कर रहे थे. कितनो ने ये भी दावा किया हैं की वीरेंद्र के साथ जो हुआ वो एक साजिश थी जोकि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में से किसीने की थी. दुख की बात तो ये हैं की इतने पूछ ताछ के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा और उनकी जान किसने ली इसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया. वीरेंन्द्र भलेही आज हमारे बिच नहीं हैं पर उनके की गयी फिल्में पंजाबी समीना में आज भी लोगो से प्यार बटोरती हैं.

Leave a Comment