अभिनेता दिलीप ताहिल को अक्सर हम बॉलीवुड की फिल्मों में विलेन का रोल करते हुए देखते हैं। दिलीप ताहिल बहुत ही बेहतरीन कलाकार हैं। वह अपनी कलाकारी से किसी भी किरदार में जान डाल देते हैं। दिलीप ताहिल को हम पुराने फिल्मों में विलेन का रोल करते हुए देखते थे। हालांकि अब वह ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आते हैं।
खतरनाक विलेन में से एक है दिलीप ताहिल…
दिलीप ताहिल ने विलेन के साथ-साथ कॉमेडी का भी किरदार बखूबी निभाया है। कई फिल्मों में दिलीप ताहिल को हम कॉमेडी करते हुए देख सकते हैं। दिलीप चाहे विलेन का रोल हो या फिर कॉमेडी का अपने अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बना लेते थे।
दिलीप ताहिल में जया प्रदा के साथ किया था कुछ ऐसा
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से दिलीप ताहिल के बारे में एक अनसुना किस्सा बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में दिलीप ताहिल के बारे में ऐसी खबर आ रही है कि उन्होंने एक फिल्म में जया प्रदा के साथ रेप सीन शूट करते समय अपना आपा खो दिया था।
जयाप्रदा के साथ रेप सीन करते वक्त बेकाबू हुए थे
जैसे ही यह खबर मीडिया के सामने आई यह चर्चा का विषय बन गई। अब इस खबर को लेकर दिलीप ताहिल में अपनी चुप्पी तोड़ी है। दिलीप ताहिल ने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा कि उनके बारे में फैलाई जा रही यह खबर महज एक अफवाह है। क्योंकि उन्होंने कभी भी जयाप्रदा के साथ काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मैं काफी समय से यह खबर पढ़ रहा हूं, कि मैं जयाप्रदा के साथ एक रेप सीन करने के दौरान बहक गया था। इसके बाद जयाप्रदा ने मुझे थप्पड़ मारा।
क्या सच में जयाप्रदा ने दिलीप को मारा था थप्पड़
दिलीप ताहिल ने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने कभी जयाप्रदा के साथ काम ही नहीं किया है। मैं उनके साथ काम करना चाहता था। लेकिन मुझे कभी मौका नहीं मिला। हमारे बीच ऐसा कोई भी सीन कभी सूट नहीं हुआ है। दिलीप ताहिल ने आगे कहा कि ऐसी खबर फैलाने या लिखने वाले से मुझे कोई शिकायत नहीं है। लेकिन मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अगर ऐसा कुछ हुआ है तो मुझे उस सीन का क्लिप दिखा दे। दिलीप ताहिल ने आगे कहा की आज के इस समय में लोग खुद अपने दिमाग से ऐसी स्थिति पैदा करने लगे हैं जो कभी हुआ ही नहीं हो।
100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं
आपको बता दें कि दिलीप ताहिल ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इन सारी फिल्मों में दिलीप ने खलनायक का किरदार निभा कर लोगों को अपनी अदाकारी से काफी प्रभावित किया और उनका दिल भी जीता। दिलीप ताहिल की फेमस फिल्मों की बात करे तो उनमें ‘कयामत से कयामत तक’, ‘बाजीगर’, ‘त्रिदेव’, ‘किशन कन्हैया’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘डर’, ‘इश्क’, ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘राम लखन’ और ‘थानेदार’ शामिल हैं।