बेटियों की शादी की बात करें तो खासकर भारत में बेटियों की शादी की बात करें तो ऐसा भारत के घर में होता है कि जब बेटी का जन्म होता हैं. तभी से उसके माँ-बाप उसकी शादी के लिए पैसे इक्क्ठा करना शुरू कर देते हैं. भारत में माना जाता है कि बेटी पराई धन होती हैं. हर माँ-बाप का सपना होता हैं कि वह अपनी बेटी शादी बड़े ही धूम-धाम से करें। माता-पिता चाहे गरीब हो या अमीर हर कोई अपनी बेटी के सारे ख्वाव पुरे करना चाहता हैं. जितना हो सके उससे कई गुना ज्यादा बढ़कर बच्चे के माँ-बाप अपनी बच्ची या बच्चे के लिए करते हैं.
पाई-पाई जोड़कर पूरी की बेटी इक्छा
आज हम आपको एक ऐसे ही माता-पिता की कहानी सुनाने जा रहे हैं. जो पैसों से भले ही अमीर ना हो लेकिन अपने हौसले और हिम्मत से कई गुना ज्यादा अमीर हैं. उन्होंने अपनी बेटी के अरमान पुरे करने के लिए वो किया जो आप सोच भी नहीं सकते। आइये जानते हैं कि ऐसा क्या किया इस गरीब माँ-बाप ने अपनी बेटी के शादी के सपनों को पूरा करने के लिए.
हेलकॉप्टर से की विदाई
बता दे कि यह खबर उत्तर-प्रदेश के बुंदेलखंड की है. इसी बुंदेलखंड गांव की एक बेटी ने अपने माँ-बाप के सामने अपनी शादी को लेकर एक खाव्हिश रखी थी. बता दे कि लड़की ने अपने गरीब माँ-बाप के सामने अपनी ख़्वाहिश रखी थी कि उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से की जाये। और अपनी बेटी की इतनी बड़ी इच्छा को उसके माता-पिता ने पूरा भी कर दिखाया। फिर क्या था दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से की गई। जिसके बाद से ही यह मामला मिडिया की सुर्ख़ियों में छा गया.
दूल्हे को पहनाया 6 लाख का वरमाला
बता दे कि गरीब माँ-बाप की बेटी की इतने भव्य तरीके से विदाई देखने के लिए पूरा गाँव इकट्ठा हुआ था. सभी गाँव वाले के आँखों में गरीब माँ-बाप की बेटी के इस तरह से विदाई देखकर आँसू आ गए थे.
बता दे कि इस गरीब माँ-बाप की बेटी की विदाई ही बस चर्चा में नहीं रही. बल्कि उनके दामाद के वरमाला भी सभी के लिए चर्चा का विषय बनी. दूल्हे की वरमाला के चर्चा में बनने की वजह थी, वरमाला में लगे 2000 रूपये के नोट. आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की इस वरमाला की कीमत लगभग 6 लाख रूपये बताई जा रही हैं.
यह भी पढ़े- बिहारी शेफ पर आया रुसी लड़की का दिल! लड़की ने प्यार के लिए छोड़ दी अपनी आलिशान जिंदगी।