600 साल बाद ख़ानदान में जन्मी बेटी की ख़ुशी में बेटी को गिफ़्ट कर दिया चाँद पर प्लॉट देखिए..

एक जमाना था जब बेटी पैदा होने पर लोग दुख मनाते थे और तत्कालीन समय में भी ऐसे काफी लोग हैं जो बेटा होता है तब तो बहुत खुशियां मनाते हैं परंतु बेटी के जन्म के समय उदास हो जाते हैं परंतु हर कोई ऐसा नहीं होता कुछ लोग बेटी बेटे में अंतर नहीं करते बेटी पैदा होने पर खुद को भाग्यशाली समझते हुए खुशियां मनाते हैं ।बेटी पैदा हो होने के बाद खुशियां मनाते हुए आपने काफी लोगों को देखा होगा पर आपने क्या कभी किसी ऐसे को देखा है जो बेटी पैदा होने की खुशी में चांद पर ही पहुंच जाए, हां जी सही सुना आपने बेटी पैदा होने की खुशी में चांद पर ही पहुंच जाएं। बेटी पैदा होने की खुशी में आपने क्या देखा या सुना होगा कि किसी ने मिठाई बटवा दी या फिर किसी ने अपनी बेटी के लिए अच्छा सा गिफ्ट लेकर दे दिया, पर क्या आपने कभी सुना है की बेटी पैदा होने की खुशी में किसी ने अपनी बेटी के लिए चांद पर जमीन ही गिफ्ट कर दी अगर नहीं तो जरूर जानिए इस शख्स के बारे में..

पिता को अपनी बेटी का चेहरा चांद की तरह लगता था इसलिए चांद पर कर दी जमीन गिफ्ट..

man gifted her daughter land on moon
आस्था चाँद पर ख़रीदे गये प्लॉट के काग़ज़ात के साथ
मीडिया के अनुसार बेटी के पिता डॉक्टर सुखविंदर कुमार झा और मां डॉक्टर सुधा झा ने अपनी बेटी का नाम आस्था रखा है जिन्होंने हाल ही में अपना 10वां जन्मदिन मनाया है और वह पांचवी कक्षा में पढ़ती है। अपनी बेटी के 10 वें जन्मदिन पर आस्था के माता पिता ने चांद पर एक प्लॉट की रजिस्ट्री करा कर प्लॉट के रजिस्ट्री पेपर आस्था को गिफ्ट किए। आस्था के पिता सुखविंदर एक कार्डियोलॉजिस्ट है।

चाँद पर प्लॉट गिफ़्ट करने की बजह

man gifted her daughter land on moon
अपने माता पिता के साथ में आस्था
आस्था के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके खानदान में कई पीढ़ियों के बाद एक लड़की ने जन्म लिया और उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का चेहरा चांद की तरह है तो उसको चांद से कम क्या गिफ्ट करता..? चांद पर प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के लिए उन्होंने डेढ़ साल तक कड़ी मशक्कत की और कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार उन्हें अमेरिका की लूना इंटरनेशनल सोसायटी ने चांद पर प्लॉट की रजिस्ट्री का डॉक्यूमेंट भेज दिया। गनीमत है कि लूना इंटरनेशनल सोसायटी चांद पर प्लॉट की रजिस्ट्री का काम देख रही है।

डेढ़ साल की कड़ी मशक़्क़त के बाद मिला चाँद पर प्लॉट

man gifted her daughter land on moon
आस्था के माता पिता दोनो पेशे से हैं डॉक्टर
सुखविंदर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चांद पर जमीन खरीदने के लिए उन्होंने इंटरनेट पर काफी रिसर्च की और एक बार प्लॉट की रजिस्ट्री हो जाने के बाद उन्होंने यह सर्टिफिकेट अपनी बेटी को जम्मू के कटरा में मां वैष्णो देवी के दरबार में सौंप दिया।इंटरनेट पर काफी रिसर्च करने के बाद सुखविंदर को अमेरिका की कैलिफोर्निया की लूना सोसाइटी के बारे में पता चला जिससे उन्होंने मेल के जरिए चांद पर जमीन की खरीद फरोश्त से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त की और डेढ़ साल की कड़ी मशक्कत के बाद चांद पर प्लॉट खरीद लिया और अब इस प्रकार आस्था चांद पर जमीन की मालकिन बन चुकी है।
man gifted her daughter land on moon
हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी गुजरात के एक व्यापारी ने सन 2015-16 में अपनी 6 माह की बेटी नव्या के लिए चांद पर जमीन खरीदी थी।