एक जमाना था जब बेटी पैदा होने पर लोग दुख मनाते थे और तत्कालीन समय में भी ऐसे काफी लोग हैं जो बेटा होता है तब तो बहुत खुशियां मनाते हैं परंतु बेटी के जन्म के समय उदास हो जाते हैं परंतु हर कोई ऐसा नहीं होता कुछ लोग बेटी बेटे में अंतर नहीं करते बेटी पैदा होने पर खुद को भाग्यशाली समझते हुए खुशियां मनाते हैं ।बेटी पैदा हो होने के बाद खुशियां मनाते हुए आपने काफी लोगों को देखा होगा पर आपने क्या कभी किसी ऐसे को देखा है जो बेटी पैदा होने की खुशी में चांद पर ही पहुंच जाए, हां जी सही सुना आपने बेटी पैदा होने की खुशी में चांद पर ही पहुंच जाएं। बेटी पैदा होने की खुशी में आपने क्या देखा या सुना होगा कि किसी ने मिठाई बटवा दी या फिर किसी ने अपनी बेटी के लिए अच्छा सा गिफ्ट लेकर दे दिया, पर क्या आपने कभी सुना है की बेटी पैदा होने की खुशी में किसी ने अपनी बेटी के लिए चांद पर जमीन ही गिफ्ट कर दी अगर नहीं तो जरूर जानिए इस शख्स के बारे में..
पिता को अपनी बेटी का चेहरा चांद की तरह लगता था इसलिए चांद पर कर दी जमीन गिफ्ट..
चाँद पर प्लॉट गिफ़्ट करने की बजह
डेढ़ साल की कड़ी मशक़्क़त के बाद मिला चाँद पर प्लॉट
सुखविंदर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चांद पर जमीन खरीदने के लिए उन्होंने इंटरनेट पर काफी रिसर्च की और एक बार प्लॉट की रजिस्ट्री हो जाने के बाद उन्होंने यह सर्टिफिकेट अपनी बेटी को जम्मू के कटरा में मां वैष्णो देवी के दरबार में सौंप दिया।इंटरनेट पर काफी रिसर्च करने के बाद सुखविंदर को अमेरिका की कैलिफोर्निया की लूना सोसाइटी के बारे में पता चला जिससे उन्होंने मेल के जरिए चांद पर जमीन की खरीद फरोश्त से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त की और डेढ़ साल की कड़ी मशक्कत के बाद चांद पर प्लॉट खरीद लिया और अब इस प्रकार आस्था चांद पर जमीन की मालकिन बन चुकी है।हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी गुजरात के एक व्यापारी ने सन 2015-16 में अपनी 6 माह की बेटी नव्या के लिए चांद पर जमीन खरीदी थी।