ये रामबाण घरेलू नुस्ख़ा 15 मिनट में दूध की तरह चमका देता हैं चेहरा लोग देखते ही रह जाते हैं भौंचक्के

गोरा होने का घरेलू उपाय (Gora hone ka ghrelu upay)

चमकती दमकती त्वचा पाना हर किसी का सपना होता हैं। हर कोई चाहता हैं की उसकी त्वचा रेशम सी चमकती रहे पर बच्चो जैसी कोमल और चमकती त्वचा पाने के लिए चेहरे की काफी केयर भी करनी पड़ती हैं जो की हर कोई नहीं कर पाता।जो लोग केयर करते भी हैं उन्हें पता नहीं होता की उन्हें उनकी स्किन के हिसाब से कौनसा घरेलू नुस्खा उपयोग में लाना चाहिए जिससे की उनकी त्वचा हमेशा चमकती रहे।
आज हम आपको गोरा होने का घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं ये एक ऐसा राम बाण घरेलू नुस्ख़ा है जो आपकी ग्लोइंग स्किन पाने की खवाहिश की काफी हद तक पूरा कर सकता हैं। आज हम आपको एक फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आप घर पर ही बेहद आसानी से बना सकते हो। पूरी तरह से एक दम नेचुरल तरीके से बने इस फेस पैक को आप अपने घर पर ही बना सकते है। लगातार इस गोरा होने का घरेलू उपाय के इस्तेमाल से आपकी त्वचा की रौनक बढ़ जाएगी और ये हमेशा दमकती रहेगी।
इसके लिए आपको जो जो चीज चाहिए उसकी लिस्ट नीचे दी हुई हैं….
सामान
आपको लेना हैं बेसन– 2 छोटे चम्मच, दही- 2 बड़े चम्मच, शहद लेना हैं आपको – 1 बड़ा चम्मच, गुलाब जल – 1 छोटा चम्मच काफी रहेगा।
ये सामान लेने के बाद अब हम आपको बताने जा रहे हैं की आप इस फेसपैक को कैसे बना सकते हैं….

इस तरह से बनाये इस त्वचा को चमकाने वाले फेसपेक को

सबसे पहले आपक एक कटोरी लेनी हैं जिसमें आपको उपयुक्त मात्रा में लिया गया बेसन छान लेना हैं। इसके बाद आप इस कटोरी में जो आपने दो चम्मच दही और एक चम्मच शहद लिया था वो डालें। अब इस में एक छोटा चम्मच गुलाब जल डालकर इसको अच्छी तरह से मिला लें। इस तरह आपका घर पर बना ये बेहतरीन फेस पैक तैयार है।

gora hone ka ghrelu upay

चेहरे पर लगाने की विधि

चेहरे की अच्छी तरह से धो कर इसको चेहरे और इसके साथ साथ गर्दन पर भी लगा सकते हैं।लगाने के बाद इसको चेहरे पर तकरीबन 15 मिनट के लिए छोड़ दें उसके बाद जब ये हल्का हल्का सुख जाए इसके बाद इसको पांच से सात मिनट तक चेहरे पर अच्छी तरह से स्क्रब करें। इसके बाद नार्मल पानी से ही आप अपना मुंह धो लें। पहली बार यूज़ करने के बाद ही आपको इसका असर दिखने लगेगा।

क्या क्या फ़ायदा पहुचायेगा आपको ये फेसपेक

इस फेसपैक को लगातार इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा की खोयी हुई चमक वापस आने लगती हैं और दाग धब्बे भी काफी हद तक कम हो जाते हैं। इस फेसपैक में उपयोग में लाये गए चारो तत्वों के गुणकारी लाभों से तो कोई भी वंचित नहीं हैं फिर भी आपकी जानकरी के लिए हम बता देते हैं की इस फेसपैक में यूज़ किया गया बेसन हमारी त्वचा की टैनिंग और झुर्रियों की दूर करने में सहायता करता हैं वही दही त्वचा को चमकाने के लिए मददगार साबित होता हैं। वही शहद और गुलाब जल हमारी स्किन टोन को बनाये रखने में सहाएक साबित होते हैं।
इस रामबाण घरेलू नुस्खे में शामिल चीजों में पाए जाने वाले पोषक तत्वों से त्वचा की कई समस्याएं जैसे-दाग-धब्बे, कील-मुंहासे और झुर्रियां कम होने में मदद मिलती है।