इन राशनकार्ड धारकों की हुई बल्ले बल्ले सरकार का ये एलान सुनकर ख़ुशी से झूम उठे लोग

अगर आप भी राशनकार्ड धारक और उपयोगकर्ता हैं तो ये खबर जो हम आपके सामने रखने जा रहे हैं ये आपके बेहद काम ही साबित हो सकती हैं। जी हाँ, अगर आप राशनकार्ड धारक हैं और आपके पास सरकार के द्वारा दिया गया अंत्‍योदय कार्ड (antyodaya ration card) हैं तो ये खबर पढ़कर आपको और आपके परिवार के सदस्यों को खुशखबरी मिलेगी क्यूंकि हाल ही में सरकार के द्वारा ये फैंसला किया गया हैं की जितने भी अंत्‍योदय राशन कार्ड (antyodaya ration card) धारक हैं उन सभी लोगो के निशुल्क इलाज के लिए आयुष्‍मान कार्ड बनाए जाएंगे।

सरकार ने ये फैंसला अंत्‍योदय राशन कार्ड धारको के हित में लिया हैं जिसके तहत इन लोगो को फ्री इलाज की सुविधा मुहैया करवाई जायेगी जिसके लिए भारत सरकार के द्वारा तहसील और जिला स्तर पर विशेष रूप से आयुष्‍मान कार्ड (ayushman card) बनाने के लिए अभियान जायेंगे।

कब से कब तक चलाया जायेगा ये अभियान

आपकी सुविधा के लिए बता दें की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऐसे सभी राशन कार्ड धारक जो की अंत्‍योदय राशन कार्ड के तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं उनके लिए एक और खुशखबरी देने का एलान किया जिसके तहत ऐसे सभी राशन कार्ड धारको के आयुष्‍मान कार्ड बनाने का आदेश योगी सरकार के द्वारा जारी किया गया हैं।

यह अभ‍ियान ज‍िले स्‍तर पर 20 जुलाई तक चलाया जाएगा पर आप लोग अपने पास के जन सुव‍िधा केंद्रों पर भी अपना अंत्‍योदय राशन कार्ड दिखा कर आयुष्‍मान कार्ड के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं।

यहां जाकर कर सकते हैं अपने कार्ड के लिये आवेदन

ऐसे लाभार्थी जीके पास अंत्‍योदय राशन कार्ड तो हैं पर उनका अभी तक आयुष्‍मान कार्ड नहीं बना हैं या फिर उन्होंने अभी तक आयुष्‍मान कार्ड के लिए आवेदन भी नहीं किया है ऐसे सभी लोग अपने पास के ही जन सेवा केंद्र, सामुदाय‍िक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, आयुष्‍मान पैनल से जुड़े प्राइवेट हॉस्‍प‍िटल या ज‍िला अस्‍पताल में जाकर अपना अंत्‍योदय राशन कार्ड द‍िखाकर अपने पर‍िवार के आयुष्‍मान कार्ड बनवा सकते हैं.

इलाज के ल‍िए भटकना नहीं पड़ेगा

गौतरलब हैं की सरकार अभी हाल फिलहाल में कोई भी नए आयुष्‍मान कार्ड (ayushman card) नहीं बना रही हैं सरकार की इस योजना का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं जिनके पास अंत्‍योदय कार्ड हैं और जिन लाभार्थियों के नाम पहले से ही सरकार के पास उपलब्ध हैं। सरकार चाहती हैं की अंत्‍योदय कार्ड धारको को किसी भी तरह की स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी होने पर इधर उधर न भटकना पड़े और परेशानी होने पर ऐसे कार्ड धारको को आयुष्‍मान कार्ड (ayushman card) की सहायता से सही समय पर सही इलाज मुहैया करवाया जा सके।

इसके लिए सरकार ने जोरो शोरो से काम शुरू कर दिया हैं और साथ ही साथ इसके ल‍िए अलग-अलग ज‍िलों के ज‍िला पूर्त‍ि अध‍िकारी को जल्द से जल्द ऐसे लोगो को आयुष्‍मान कार्ड (ayushman card) मुहैया करवाने के न‍िर्देश भी द‍िए गए हैं।

कब और किसको दिया जाता हैं अंत्‍योदय कार्ड….?

हमारे देश में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर काने वाले परिवारों को (बीपीएल) अंत्‍योदय राशन कार्ड जारी क‍िया जाता है। जो परिवार इस कार्ड के योग्य होते हैं और जिनके पास ये कार्ड होता हैं ऐसे परिवारों को हर महीने इस कार्ड पर सस्ती कीमत पर सरकार के द्वारा खाद्य सामग्री दी जाती है।

अंत्‍योदय कार्ड धारको को हर महीने 35 किलोग्राम गेहूं और चावल द‍िया जाता हैं। कीमत की बात करें तो गेहूं 2 रुपये प्रति किलोग्राम और चावल 3 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से द‍िया जाता है.

 

Leave a Comment