आज कल हर दूसरा व्यक्ति स्मार्ट फ़ोन का इस्तमाल करता हैं. कोविड के बाद से हम सब ने डिजिटल होने के तरफ एक कदम और बढ़ा लिया हैं. हमारे स्मार्ट फ़ोन्स से हर एक छोटा से छोटा काम बस एक क्लिक में हो जाता हैं. मार्किट में हर दूसरे हफ्ते नए स्मार्ट फ़ोन लांच होते रहते हैं. नए फ़ोन में और भी बढ़िया फीचर होते हैं जो आपकी रोज मर्रा की जिंदगी को और आसान बनाता हैं. हम कितना भी नया फ़ोन ले ले पर हम उस फ़ोन के पुरे फीचर्स से अवगत नहीं होते.
आपने कभी अगर अपने फ़ोन को ध्यान से देखा होगा तब आपने इस बात पर जरूर गौर फ़रमाया होगा की आपके स्मार्ट फ़ोन्स में नीचे की तरफ जहाँ पर चार्जिंग जैक, ऑडियो जैक, स्पीकर आदि होता हैं वही एक छोटा सा होल होता हैं. क्या आपने कभी सोचा हैं की इस होल का क्या काम होगा जो इसे हर एक फ़ोन में शामिल किया गया हैं. आईये हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या काम आता है स्मार्ट फ़ोन्स में ये छोटेसे होल?
आखिर किस काम आता हैं ये छोटा सा होल
आपको बता दे की ये छोटा सा होल बड़े ही काम की चीज़ हैं. हमे बस ये फ़ोन का एक डिज़ाइन लगता हैं जो कि हर एक स्मार्ट फ़ोन मौजूद होता हैं. पर ये छोटा सा होल एक नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन हैं. ऐसा कई बार होता हैं हम बहुत ही भीड़ भाड़ वाली जगह रहते हैं या किसी जगह बहुत शोर हो रहा होता हैं पर हमे जरूरी कॉल करना होता हैं उस वक्त ये माइक्रोफोन अपने आप काम करने लगता हैं और आजु बाजू के आवाज को कैंसल कर सिर्फ आपकी आवाज सामने वाले तक पहुँचता हैं. जिससे आपके कालिंग में कोई दिक्कत नहीं आती हैं अगर आपके फ़ोन में ये होल न हो तो आप किसी से बात नहीं कर पाएंगे. ये छोटा सा होल आपके कालिंग एक्सपेरिंस को बहुत ही लाजवाब बनता हैं.
ये फीचर हर कॉल के समय ऑटोमेटिक एक्टिवेट हो जाता है और आपकी कालिंग को बड़ा ही आसान और सफल बनाता हैं. आपने शायद हमेशा से इस छोटे से फीचर को नज़र अंदाज किया होगा पर ये छोटा सा फीचर बड़ा ही लाजवाब हैं. इसके बिना तो किसी को कॉल करना उससे बात करना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा. अब आप इस बहुत ही बढ़िया फीचर के बारे में जान गए होंगे.