एक ज़माने में बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री माने जाने वाली रेखा का फिल्म इंडस्ट्री में कोई मुकाबला नहीं था. वैसे तो आज भी रेखा के चाहने वालों की कोई कमी नही है लेकिन अब उनकी पहले वाली बात नहीं रही. 67 साल की रेखा का अब भी खूबसूरती का कोई जबाब नहीं हैं. लेकिन अब वह फिल्मों में पहले जैसे नहीं चलती.
जब रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तब उन्होंने बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय, मेहनत और खूबसूरत अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया था. रेखा आज भी किसी अवार्ड शो या इवेंट में जाती हैं तो अपने अदाओं और खूबसूरती से लोगों का ध्यान अपनी और खीच लेती हैं.
आपको बता दे कि रेखा जी का यहाँ तक पहुचने का सफ़र बिल्कुल भी आसन नहीं था. उनका जीवन काफी संघर्ष भरा था. रेखा वैसे तो एक स्टार की बेटी हैं, उनके पिता ‘जेमिनी गणेशन’ और माता ‘पुष्पावली ‘ तेलगु फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री थे. मीडिया की ख़बरों की माने तो उनके माता-पिता की शादी उनके जन्म के समय नहीं हुई थी. जिस वजह से उन्हें उनके पिता का नाम नहीं मिल पाया था, और बचपन में उन्हें बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था. उनके(रेखा) पिता ने उन्हें कभी भी अपना नाम नहीं दिया था.
अपने रंग की वजह से सुने थे खूब ताने
शुरुआती दिनों में रेखा को अक्सर उनके सिंपल लुक और ज्यादा हाई-फाई न होने के कारण फिल्मों से रिजेक्ट कर दिया जाता था. अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर रेखा आज भी सिंपल लुक में रहती हैं, और साधारण जीवन जीती हैं. पहले के दिनों में रेखा को उनके काले रंग की वजह से कई लोग उन्हें बदसूरत भी कहते थे और अपने फिल्म में भी नहीं लेते थे.
लेकिन फिर भी रेखा ने हार नहीं मानी और अपने आप को लोगों के अनुसार बदलकर और 1976 में खुद को पूरी तरह से बदलने के बाद रेखा ने फिल्म ‘दो अनजाने’ से बॉलीवुड में धूम मचा दी. अब रेखा ने कई सालों से फिल्मों से दूरी बन ली है. फिर रेखा अपना घर खर्चा कैसे चलती हैं यह बात आपके मन में आ रही होगी. आइये जानते हैं रेखा अपना घर खर्च कैसे चलाती हैं.
ऐसी चलाती हैं घर खर्च
आपको बता दे कि ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि रेखा अब फिल्मो में बिल्कुल भी काम नहीं करती हैं. रेखा साल में कम से कम एक फिल्मे तो करती ही करती हैं. हाल ही में रेखा की दो फिल्मे आ रही हैं. इसके अलावा रेखा मुंबई और दक्षिण भारत में माकन किरायें पर देकर भी पैसे कमाती हैं. और हम सब यह भी जानते हैं कि रेखा राज्य सभा की मेम्बर भी हैं. इस तरह से रेखा फिल्मों से दूरी बनाने के बाद भी आराम से अपना घर खर्च चला लेती हैं.
ज्यादा खर्च पसंद नहीं हैं रेखा को
जैसा की हमने आपको बताया कि रेखा बचपन से ही एक मध्यम वर्गीय परिवार से तालुक़ रखती थी. इस वजह से रेखा को बचपन से ही कम पैसे में अपनी ज़िन्दगी गुजारने की आदत है. यह बात आप उनके लाइफस्टाइल को भी देखकर परख सकते हैं. वह सिर्फ उतने ही पैसे खर्च करती हैं जितने पैसों की उन्हें जरुरत होती हैं. आपको बता दे कि रेखा टीवी पर आने वालें कुछ रियलिटी शो में भी नज़र आती हैं.