होटल रूम में कैमरा मिलने का मामला आए दिन न्यूज़ में छाया रहता है। यह मामला नया नहीं है। इसी क्रम में एक और ऐसी घटना नॉएडा से सुनने को मिला है। बता दे की नोएडा के एक होटल रूम में हिडन कैमरा मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये अपराधी होटल में रुकने वाले लोगों का छुपकर वीडियो बनाते थे और उन्हें इस वीडियो को लेकर ब्लैकमेल करते थे।
बता दे की इन अपराधियों ने पहले होटल में एक रूम बुक किया उसके बाद उस होटल रूम में कैमरा लगा दिया। उन्होंने इस तरीके से होटल रूम में कैमरा सेट किया की इसकी खबर किसी को नहीं लग पाई। मगर यह पहला मामला नहीं है ऐसे हजारों मामले पहले भी सामने आ चुके है। इस लिए किसी भी होटल रूम में ठहरने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ताकि आप ऐसे मामले से बच पाए।
सजावट के सामान में छिपा हो सकता है कैमरा
कभी भी किसी होटल रूम में ठहरने से पहले आप रूम में रखे सजावट के सामान को अच्छी तरीके से जांच ले। क्युकी सजावट के सामान जैसे घड़ी ,अलार्म क्लॉक के अलावा और भी अन्य चीजों में कैमरा छुपाए जाने की संभावना अधिक होती है। सजावट के सामान के अलावा आपको टीवी और सेट टॉप बॉक्स को भी अच्छे से जांच लेना चाहिए।
कैसे करे जांच
टीवी और सेट ऑफ़ बॉक्स में कैमरा छुपे होने की संभावना है। इसकी जांच आप अपने स्मार्टफोन के इस्तमाल से कर सकते है। यदि किसी जगह से ब्लू या पर्पल लाइट आ रही हो तो आपको उस जगह की अच्छे से जाँच करनी चाहिए।
कैसे करे टू-वे मिरर टेस्ट
कई बार रूम और बाथरूम के मिरर में भी कैमरा छिपा दिया जाता है। इसकी जांच के लिए आपको टू-वे मिरर टेस्ट करना चाहिए। यह टेस्ट बहुत आसान होता है। इस टेस्ट को करने के लिए सबसे पहले अपना हाथ उस मिरर पर रखे जिसकी जांच आपको करनी है। यदि आपको उस मिरर में आपके ऊँगली के रिफ्लेक्शन में कोई गैप दिखता है तो वह मिरर बिलकुल सामान्य है। अगर ऐसा नहीं है तो आप उस मिरर की अच्छे से जाँच करे।
इन जगहों पर भी हो सकता है कैमरा
शॉकेट, हेयर ड्रायर, फायर अलार्म जैसी जगहों पर भी कई बार कैमरा पाया जाता है। इस वजह उन चीजों का भी अच्छे से जाँच करें। इसके अलावा बाथरूम के शॉवर में भी कई बार हिडेन कैमरा फिट किया जाता है। इसलिए किसी भी होटल में रूम बुक करने से पहले ऐसी बातों का खास खयाल रखें।