वाह्ट्सएप सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला मेसेजिंग एप है। व्हाट्सएप की मदद से हम घर बैठे अपने परिवार वालों और अपने करीबियों से ऑडियो कॉल ,वीडियो कॉल कर सकते है। इस एप के जरिए आप फोटो और विडिओ भी भेज सकते है। व्हाट्सएप के द्वारा कुछ समय पहले एक फीचर ऐड किया गया था। इस फीचर के मदद से सेन्डर अपनी मैसेज दोनों तरफ से डिलीट कर सकते है।
यदि आप व्हाट्सएप यूज़ करते है तो आपको पता होगा की, यदि आप किसी मैसेज पर प्रेस एंड होल्ड करते है तो आपको दो ऑप्शन दीखता है। आप मैसेज को अपने लिए डिलीट कर सकते है या फिर दोनों लोगों के लिए भी आप उस मैसेज को डिलीट कर सकते है। दूसरे ऑप्शन में आपको ‘delete for everyone’ लिखा दिखाई देगा।
बहुत बार ऐसा होता है की आपको कोई मैसेज करता है मगर कुछ समय बाद वह उस मैसेज को डिलीट कर देता है। आपको सेन्डर द्वारा भेजे गए मैसेज को देखने की काफी उत्सुकता होती है। मगर सेंडर ने यह मैसेज दोनों पक्ष से डिलीट कर दी है। ऐसे में आप कुछ नहीं कर पाते हैं। मगर आज हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी इस परेशानी को हल कर सकता है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे की वाह्ट्सएप के डिलीटेड मैसेज को कैसे पढ़ें।
कैसे पढ़ें सेन्डर द्वारा डिलीट किए गए मैसेज को
यदि किसी ने आपको कुछ मैसेज किया है और आपके मैसेज देखे बिना उस व्यक्ति ने मैसेज डिलीट कर दिया है। और आप जानना चाहते है की उस व्यक्ति ने क्या डिलीट किया तो हम आपको आज एक आसान तरीका बताएंगे। डिलीटेड मैसेज को पढ़ने के लिए आपको अपने एंड्राइड फ़ोन का एक खास सेटिंग ऑन करना होगा। कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करके आप आसानी से ऐसा कर पाएंगे।
मगर आपको इस बात का खास ध्यान रखने की जरूरत है की यह सेटिंग केवल एंड्राइड फ़ोन पर ही उपलब्ध है। यदि आप व्हाट्सएप पर सेन्डर द्वारा डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ना चाहते है तो आपको ‘नोटिफिकेशन हिस्ट्री’ नाम की सेटिंग को ऑन करना होगा। इतना ही नहीं आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की यह सेटिंग तब काम करेगी जब आपके व्हाट्सएप की नोटिफिकेशन सेटिंग ऑन रहेगी।
इस स्टेप को फॉलो करें
1. अपने एंड्रॉइड फ़ोन की सेटिंग (settings) पर जाए
2. एप्स एंड नोटिफिकेशन (apps and notifications ) ऑप्शन पर जाए
3. इस ऑप्शन पर जाकर नॉटिफिकेशन्स (notifications ) ऑप्शन पर टैप करें
4. अब दिए गए नोटिफिकेशन हिस्ट्री (notifications history) ऑप्शन को ऑन कर दें
आपको बता दे की नोटिफिकेशन हिस्ट्री को ऑन करने के बाद आपका वाहट्सएप नोटिफिकेशन रिकॉर्ड हो जाएगा। नोटिफिकेशन हिस्ट्री में व्हट्सएप के अलावा आपके फ़ोन के सभी नोटिफिकेशन्स रिकॉर्ड होते है। यदि आपके फ़ोन में यह ऑप्शन ऑन रहेगा तो आप भेजे गए डिलीटेड नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। यह बात भी आपको ध्यान रखने की जरूरत है की यह नोटिफिकेशन हिस्ट्री डिलीटेड टेक्स्ट को रिकॉर्ड करता है।
यदि कोई वीडियो ,फोटो और फाइल यदि भेजने के बाद डिलीट की गई है तो आप उसे नोटिफिकेशन हिस्ट्री में नहीं देख पाएंगे। इस बात का भी जरूर ध्यान रखें की नोटिफिकेशन हिस्ट्री 24 घंटे में आए नोटिफिकेशन को रिकॉर्ड करता है। 24 के पहले डिलीट हुए मैसेज को आप नहीं देख सकते हैं।
यह भी पढ़े : एक रूपए का यह सिक्का आपको बना सकता है रातों-रात लखपति।