जमीन बेच कर पढ़ाई बेटी,बेटी ने भी रोशन किया गरीब बाप का नाम बन गई आईएएस ऑफिसर..

जैसा कि हम सब जानते ही हैं जीवन में शिक्षा कितनी जरूरी होती है आजकल की बेटियां अपने घरवालों का नाम रोशन करती हैं मां-बाप का नाम रोशन कर के देश को आगे बढ़ने में सहयोग प्रदान कर रही हैं लेकिन इसके लिए भी बहुत मेहनत और जज्बे की जरूरत पड़ती है जो दिखाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है और एक आईएएस ऑफिसर की तैयारी करना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात होती है और इस कठिन परीक्षा को पास करना और भी बड़ी बात होती है और जो इस कठिन परीक्षा को पार कर ले जाते हैं वह असली योद्धा कहलाते हैं आज हम आपको एक ऐसी ही बेटी की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गरीब पिता का नाम रोशन किया..

ग्वालियर की है उर्वशी सेंगर

आपको बता दें कि ग्वालियर की उर्वशी सेंगर ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की है इन्हें सन 2020 की परीक्षा में 532 रैंक आई है इस रैंक के आधार पर उर्वशी को इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विसेज या भारतीय राजस्व सेवा कैडर मिलने की संभावना है उर्वशी बेहद सामान्य परिवार से आती है पिता ग्वालियर में ही इलेक्ट्रीशियन है बच्चों की पढ़ाई लिखाई स्कॉलरशिप के पैसों से कॉलेज तक हुई इसके बाद उन्हें यूपीएससी की तैयारी करनी थी तो घर पर ही तैयारी शुरू कर दी मगर दो बार एग्जाम नहीं निकला होम स्टडी से दो प्रयास में फेल होने के बाद दिल्ली आ गईं यहां पढ़ने के लिए कोचिंग ज्वाइन की लेकिन फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे ऐसे में दूसरी कोचिंग में खुद एक काम भी पकड़ लिया दिन में उस कोचिंग का काम करती थी और शाम को अपनी कोचिंग में जाकर क्लास करती थी।

नहीं था रहने के लिए कमरा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उर्वशी के पास रहने के लिए कमरे के पैसे भी नहीं थे ऐसे में एक रिश्तेदार के यहां रहना शुरु किया उनके घर पर रहकर ही पढ़ाई की और यूपीएससी की परीक्षा पास की इस संबंध में उर्वशी बताती हैं कि यूपीएससी की तैयारी करने के दौरान उन्हें यूपीपीएससी की परीक्षा में 54 वी रैंक आई थी एसडीएम का पद मिला था लेकिन आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने ज्वाइन नहीं किया उनके मन में बस यह था कि मुझे यूपीएससी ही करना है अपनी योग्यता को परखने के लिए यूपीएससी की परीक्षा दे दी थी इस परीक्षा का रिजल्ट आया और उनका मनोबल बड़ा और और फिर उन्होंने यूपीएससी भी पास की इनकी प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई ग्वालियर के बादलगढ़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से हुई है फिर सन 2015 में बीएससी और भूगोल से पीजी पास किया है ।