भारत के इस शख्स ने घर पर ही बना डाला एक पहिए वाला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर, जानिए कैसे बनाया

समय के साथ भारत में वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज के समय में हर इंसान के पास कोई ना कोई वाहन होता है. हम जब भी वाहन के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में चार पहिया कार, दोपहिया वाहन जैसे स्कूटर मोटरसाइकिल दिमाग में आते हैं. किसी भी वाहन में उस का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा पहिया होता है. दुनिया भर के वाहन निर्माता ने स्कूटर और मोटर बाइक को नई पहचान देने के लिए एक पहिया स्कूटर लेकर आए हैं. आज हम आपको भारत के एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने घर पर ही 1 पहिए वाला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर बनाया है.

एक पहिये वाला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर 

भारत के एक शख्स ने सेल्फ बैलेंस इन इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर बनाया है. इस शख्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे स्क्रैप से सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर बनाया गया है. एक शख्स में कार्डबोर्ड से स्कूटर की पूरी डिजाइनिंग की है ताकि अगर इसमें कोई चेंज करना हो तो आसानी से हो सके.

ऐसे बनाया गया एक पहिया स्कूटर 

शख्स ने एक पहिया स्कूटर को बनाने के लिए एक बड़ी धातु की सीट ली और उस पर कार्डबोर्ड के डिजाइन की कॉपी की. धातु की सीट को बड़े औजारों से काटा और पूरा जोड़ दिया. बता दे इस स्कूटर में चौड़ा पहिया लगाया गया है जिससे आमतौर पर मोटर बनाई जाती है.

पुराने स्कूटर की है कॉपी 

शख्स ने बताया की पतले पहिये की तुलना में चौड़ा पहिया बैलेंस बनाने में काम आता है. इस एक पहिए स्कूटर में 1 फीट बनाई गई है जिसके नीचे बैटरी रखने की जगह भी है. इस स्कूटर का डिजाइन पुराने स्कूटर के जैसा है. स्कूटर का हैंडल बाहर का डिजाइन पुराने स्कूटर जैसा ही है. यह एक पहिया स्कूटर दिखने में भी काफी यूनिक है. इतना ही नहीं स्कूटर में सेल्फ बैलेंस सेंसर लगाया गया है जो सबसे जरूरी चीज है. यह सेंसर इंटर में 1 पहिया होने के बावजूद भी उसे ऊपर रखने में मदद करता है. इस सेंसर का एक तार स्कूटर के पहिए से जोड़ा गया है और और दूसरा सेट थ्रोटल केबल से जुड़ा है.

स्कूटर में ऐसा संसार लगाया गया है जो इसे आगे या पीछे गिरने से रोकता है. शख्स ने इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को बनाने में अत्याधुनिक और आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया है. बड़े यह देखने में अजीब लग रहा है लेकिन ये सही तरह से काम करता है

Leave a Comment