एक ऐसा परिवार जहां घर के सभी सदस्य हैं आईपीएस, ऑफिसर जानिए इनके संघर्ष की पूरी कहानी…

 
आईपीएस अफसर बनना हर किसी के लिए एक बड़ी गर्व की बात है और यह सिर्फ कुछ ही लोग बन पाते हैं जो दुनिया भर की मेहनत करते हैं और जी जान लगा देते हैं वही इस तरीके के अफसर बन पाते हैं।
और अपनी जिंदगी में बहुत आगे बढ़ जाते हैं और यह अपनी फैमिली और फ्रेंड्स सभी का नाम रोशन करते हैं अगर किसी प्रोफेशन का एक टीचर होता है तो वह भी चाहते कि उनके बच्चे टीचर ही बने और कोई वकील होता है तो वह यह चाहता है कि उसके बच्चे वकील ही बने।

इस परिवार की सभी लोग हैं आईपीएस अफसर

लेकिन यहां पर किस्सा थोड़ा अलग ही है पिता आईपीएस और उनके बच्चे भी आईपीएस यह सुनकर आपको बहुत हैरानी होगी लेकिन हां यह सच है कि एक ही परिवार के सारे भाई बहन आईपीएस ऑफिसर है आइए बताते हैं इस परिवार की कहानी क्या है।
यह परिवार आईपीएस अफसर श्री एम विष्णु वर्धन राव का है उनका बेटा एम हर्षवर्धन और बेटी दीपिका पर यहां तक कि दामाद विक्रांत पाटील सभी आईपीएस ऑफिसर हैं यह चारों ही देश के 3 राज्यों में अपनी सेवा दे रहे हैं एक ही परिवार में 4 आईपीएस अफसर होना बहुत गर्व की बात है।

अफसर बेटी दीपिका ने बताया कि

मीडिया के साथ बातचीत के दौरान राव की बेटी और आईपीएस अफसर एम दीपिका ने बताया कि उन्होंने और उनके भाई दोनों ने ही राजस्थान के झुंझुनू के पिलानी से  इंजीनियरिंग पूरी की थी जिसके बाद दोनों ने आईपीएस बनने की तैयारी की और कामयाब भी रहे इसी के साथ दीपिका ने यह भी बताया कि आंध्र प्रदेश के गुंटूर में पहली महिला एसएसपी के रूप में तैनात हुई थी।

आईपीएस अफसर दीपिका ने एक आईपीएस अफसर के साथ की लव मैरिज

दीपिका ने आईपीएस विक्रांत पाटील के साथ लव मैरिज की थी और शादी से पहले विक्रांत को तमिलनाडु का घर अलॉट हुआ था पर शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ आंध्र प्रदेश आ गए यह चारों ही ऑफिसर होनहार और काबिल है और साथ ही इनको अपने काम का काफी अनुभव भी है।