अंबानी के घर इस समय खुशियों का माहौल हैं. मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी एक साथ दो बच्चों के नाना-नानी बने हैं. आपको बता दे कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने एक साथ दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया हैं. बीते 19 नवंबर को अंबानी के घर दो नन्हें मेहमानों ने जन्म लिया। जैसे ही यह खबर मिडिया में आई. आग की तरह यह खबर चोरों और फ़ैल गई. हर कोई मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी को बधाई के संदेश भेजने लगे. हर तरफ सिर्फ ईशा अंबानी के बच्चों की ही चर्चा हो रही.
ईशा अंबानी ये नाम दिया अपने बच्चों को
अब हाल एक बार फिर उनके बच्चों को लेकर एक खबर मिडिया में खूब सुर्खिया बटोर रही हैं. आपको बता दे कि ईशा अंबानी के ट्विन बच्चों के नाम भी अब अम्बानी परिवार ने बताया हैं. जो इस समय सबके लिए चर्चा का विषय का विषय बना हुआ हैं. आईये जानते है कि क्या नाम रखा हैं अंबानी परिवार ने इन ट्विन बच्चों का और क्या मतलब है इन बच्चों के नाम का.
बेटे और बेटी का रखा इतना प्यारा नाम
आपको बता दे कि अम्बानी परिवार ने अपने दोनों नन्हें मेहमानों का नाम ‘आदिया’ और ‘कृष्णा’ रखा हैं. ईशा अंबानी और उनके पति आनंद अपनी शादी के तीन साल माता-पिता बने हैं. बता दे कि ईशा अंबानी के बच्चों के नाम की चर्चा हर जगह हो रही हैं. सब इस नाम के रखने के पीछे का कारण जानना चाहते हैं. तो आईये जानते हैं कि अंकज्योतिष के अनुसार ईशा अंबानी के बच्चों के नाम का क्या मतलब हैं.
ईशा अंबानी ने बच्चों के नाम का मतलब यह हैं
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया कि ईशा अंबानी की बेटी का नाम ‘आदिया’ रखा गया हैं. वहीं बेटे का नाम ‘कृष्णा’ रखा गया हैं. बता दे कि ‘आदिया’ का मतलब होता हैं ‘शुरुआत या पहली शक्ति’. अंकज्योतिष के अनुसार आदिया का मूलांक 5 हैं. आदिया का मूलांक 5 होने का मतलब यह हैं कि तरक्की प्रिय, मजबूत, दूरदर्शी, साहसी, खर्चीला, स्वतंत्र प्रेमी, आध्यात्मिक और बेचैन।
आदिया और कृष्णा नाम रखने के पीछे का कारण यह हैं
वहीं ‘कृष्णा’ का मतलब हैं ‘प्रेम,शांति और स्नेह’. अंकज्योतिष के अनुसार कृष्णा का मूलांक 8 हैं. कृष्णा का मूलांक 8 होने का मतलब यह है कि इस नाम का व्यक्ति प्रेमी, शक्ति प्राप्त करने वाला, भौतिकवाद, आत्मनिर्भर और लक्ष्यों को प्राप्त करने वाला आदि होगा. वहीं जैसा कि आप जानते ही होंगे कृष्णा भगवान विष्णु के अवतार का भी नाम हैं.
आदिया के अंदर होगा यह-यह गुण
जिस किसी के नाम का मूलांक 5 होता हैं वह व्यक्ति सकारात्मक सोच रखता हैं. इनके अंदर काफी ज्यादा ऊर्जा होती हैं. ये हर क्षेत्र में काम कर सकते हैं. इनके पास सब चीजों की जानकारी होती हैं. इनमें एक से अधिक काम को करने की क्षमता होती हैं. कितना भी कठिन फैसला क्यों ना हो ये फैसला लेने में बिल्कुल भी देर नहीं करते हैं. ये लोग शांत सुभाव के नहीं होते हैं. यह किसी भी कार्य को करनेमे काफी ज्यादा कुशल होते हैं. इस मूलांक के व्यक्ति बुद्धिमान होने के साथ-साथ काफी ज्यादा चतुर भी होते हैं. यह अपने किसी भी काम या अपनी जिंदगी में दखलंदाज़ी नहीं चाहते हैं. यह अपना काम स्वतंत्र रूप से करना चाहते हैं.
कृष्णा नाम रखने से मिलेगा यह सब
जिस किसी के नाम का मूलांक 8 होता हैं वह व्यक्ति सारे कामों को मैनेजमेंट के साथ करना पसंद करते हैं. ये लोग बहुत ही जागरूक होते हैं. लोगों के स्वभाव को पहचाने की समझ इनमें काफी ज्यादा होती हैं. ये किसी भी बड़े से बड़े काम को खुद अकेले ही सँभालने की हिम्मत रखते हैं. इन लोगों को अपनी लाइफ मे बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती हैं. 8 मूलांक वाले व्यक्ति को अपने जीवन में काफी ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत होती हैं. इनमें सबसे अच्छी क्वालिटी यह होती है कि ये आराम से किसी का भी भरोसा जीत लेते हैं. इन्हें अपने लाइफ में ऊँचा पद चाहिए होता हैं. ये किसी के नीचे रहकर काम करना पसंद नहीं करते हैं.
यह भी पढ़े- मुकेश अंबानी के दोनों बच्चे नहीं हुए हैं उनकी पत्नी की कोख से पैदा, ख़ुद किया इस बात का खुलासा