कुमार विश्वास ने बनाया मिट्टी,गोबर और चुने से बना घर इंटरनेट पर मिल रही हैं वाह वही..

अपनी हिंदी कविताओं से लोगों को अपना दीवाना बना देने वाले हमारे देश के सबसे बड़े कवियों में से एक कुमार विश्वास जो कि सक्रिय रूप से राजनीति में भी कार्यरत हैं, इन्होंने शहर की लग्जरी और लैविश और भाग दौड़ भरी लाइफ स्टाइल की जगह शहर से दूर प्रकृति की गोद में एक मिट्टी से बना आलीशान घर बनवाया है। हालांकि उनकी कविताओं से उनका प्रकृति प्रेम जाहिर हो होता आया है पर उन्होंने अपने इस गोवर, मिट्टी, दाल और चुने से बने इस घर के जरिए यह स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वह प्रकृति से कितना प्रेम करते हैं।


आपको बता दें कि वैसे तो कुमार विश्वास गाजियाबाद में रहने वाले हैं परंतु उन्होंने मिट्टी से बना यह आलीशान घर जिसमें सारी सुख सुविधाएं मौजूद है,अपने पैतृक गांव पिलखुवा में बनवाया है आइए हम आपको कुमार विश्वास के घर खूबसूरत घर की एक झलक दिखाते है.

शहर की चकाचौंध और भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर गांव में बनाया आशियाना..

इस घर की सबसे खास बात यह है कि यह सामान्यता ईट सीमेंट से बनने वाले घरों से एकदम इतर गोवर, मिट्टी,दाल और चूने से बनाया गया है परंतु आप इस घर की सुंदरता देखकर अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि यह मिट्टी से बना हुआ है और इस घर की सुंदरता आपका मन मोह लेगी और आप इसके मुरीद हो जायेंगे। घर के बाहर बनी चारदीवारी चूने से बनी हुई है जिस पर कुमार विश्वास ने देसी स्टाइल में सुंदर सुंदर डिजाइन बनाए हुए हैं इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कुमार विश्वास कितने ही देसी किस्म के इंसान हैं। कुमार विश्वास आए दिन सोशल मीडिया पर इस सुंदर से आशियाने की फोटो शेयर करते रहते हैं जिसको उनके फैन के द्वारा काफी सराहा जाता है।
जैसे कि ज्यादातर गांव के घरों में गाय पाली जाती है ठीक उसी प्रकार कुमार विश्वास नहीं भी अपने इस घर में गाय पालन के लिए उचित व्यवस्था की हुई है साथ ही साथ वह अपने इस घर में खेती करते हुए भी नजर आते हैं।
हाल ही में कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर किया जिसमें वह अपने घर के गार्डन की सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं इसी प्रकार के एक और फोटो में उन्होंने अपने घर में उपस्थित लाइब्रेरी में अपनी किताबों का संग्रह भी दिखाया है कुमार विश्वास ने अपना बेडरूम भी देसी स्टाइल में सजाया है।

गोबर, मिट्टी,चुना और दाल से घर बनाने की असली वजह

हाल ही में कुमार विश्वास ने अपने इस देसी घर के बारे में बताते हुए कहा कि यह घर पूरी तरह से गोबर मिट्टी दाल चूना और दूसरी चीजों के इस्तेमाल से तैयार किया गया है। घर की दीवारों पर किया गया प्लास्टर एक अलग किस्म की पद्धति से हुआ है जिसे हम वैदिक प्लास्टर के नाम से जानते हैं इसमें पीली मिट्टी, गोबर,चूना,बालू इस्तेमाल में आने वाली दाल का चूरा,आंवला,गूलर और शीशम के पेड़ों के अवशेष मिलाए जाते हैं।

जिसकी वजह से ही हो पूरा घर एंटीबैक्टीरियल और तापमान नियंत्रक है अर्थात इस घर में गर्मी में भी ठंड का आभास होगा। कुमार विश्वास के फैंस को उनकी कविताओं की तरह उनका यह घर भी काफी पसंद आया है को चारों तरफ से सराहना मिल रही है।