मलाइका का जिम ट्रेनर के साथ वर्काउट का विडीओ हुआ वाइरल देखिए आप भी

बॉलीवुड की एक्ट्रेस और आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा फिटनेस के प्रति अपने लगाव को लेकर जानी जाती है। आए दिन ही वह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनकी एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें मैं अपने जिम ट्रेनर के साथ जी तोड़ मेहनत करती हुई दिखाई दे रही है। इससे एक बात तो समझ में आती है की उम्र के इस पड़ाव पर भी जीरो फिगर और अपनी छरहरी काया पाने के लिए मलाइका अरोड़ा जिम में दिन रात पसीना बहाती है।

malaika-viral-workout-video
malaika-viral-workout-video
मलाइका ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर की जोकि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मलाइका अपने जिम ट्रेनर के साथ में जी तोड़ मेहनत करती हुई दिखाई दे रही है। मलाइका के ट्रेनर उनको स्ट्रेचिंग कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट होने के बाद मलाइका का जिम ट्रेनर के साथ वर्काउट का विडीओ हुआ वाइरल।

मलाइका का जिम ट्रेनर के साथ वर्काउट का विडीओ हुआ वाइरल

इस वीडियो में मलाइका नियोन शॉट्स और स्पोर्ट्स ब्रा में दिखाई दे रही है। मलाइका के जिम ट्रेनर इस वीडियो में उनको स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करवाते हुए पाए जाते हैं। वीडियो को देखकर एक बात तो स्पष्ट है कि मलाइका अपने फिगर को मेंटेन करने के लिए जी तोड़ एक्सरसाइज करती है। मलाइका के इस वर्कआउट लुक को भी उनके फैंस के द्वारा काफी सराहा जा रहा है।

malaika-viral-workout-video
malaika-viral-workout-video
बॉलीवुड की आइटम गर्ल कही जाने वाली मलाइका अरोड़ा अभी तक काफी ब्लॉकबस्टर आइटम सॉन्ग दे चुकी हैं। आइटम सॉन्ग पर उनके ठुमके चार चांद लगा देते हैं। हाल ही में वे इंडिया गोट टैलेंट और इसके अलावा काफी रियलिटी शो को जज करती हुई भी देखी है। मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस के साथ-साथ अर्जुन कपूर के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है।

देखिए विडीओ:-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DIVA YOGA (@thedivayoga)