एक 28 साल के लड़के को पैदा हुआ बच्चा,किसी अनजान शख्स का है बच्चा..

मां बनना हर एक औरत के लिए बहुत सुखद अनुभूति होती है और जो औरत मातृत्व का सुख प्राप्त करती है उसी को पता होता है कि आखिर मां बनने का सुख क्या होता है जिस बच्चे के लिए उसको 9 महीने तक इंतजार करना पड़ता है इन 9 महीनों के दौरान वह कई प्रकार के अनुभव करती है जी मिचलाता है उल्टी का मन होता है तो कभी कुछ खट्टा खाने का मन होता है कभी मीठा तो कभी कोई सुगंध बुरी लगती है तो कभी कोई सुगंध अच्छी लगती है मूड स्विंग्स होते हैं पैरों में स्वेलिंग आ जाती है और जैसे-जैसे समय नजदीक आता है बैठने में भी काफी परेशानी होने लगती है तब जाकर इतने सारे कष्ट उठाकर एक बच्चे का जन्म होता है।

काफी समय से ऐश बनना चाहती थी पुरुष

बेस्ट वर्जिनियां की 28 वर्षीय ऐश पैट्रिक स्कैड का जन्म महिला के रूप में हुआ था मगर वह खुद को पुरुष बनाना चाहती थी साल सन 2020 से कुछ साल पहले से वह टेस्टोस्टरॉन एस्ट्रोजन ब्लॉकर का सेवन कर रही थी जिससे वह ट्रांजिशन कर सकें मगर फरवरी सन 2020 में उन्हें अचानक पता चला कि वह प्रेग्नेंट है।

दिया एक बेटी को जन्म

पीएचडी स्टूडेंट और मेंटल हेल्थ वर्कर के तौर पर काम करने वाले ऐश ने बताया कि वह एक डेटिंग एप पर एक अनजान शख्स से मिली थी जिनके साथ उन्होंने एक रात गुजारी थी जब ऐश को प्रेगनेंसी के बारे में पता चला तो वह दंग रह गए और उन्होंने उसी वक्त अपने हार्मोन ट्रीटमेंट को रोक दिया वह अपने बच्चे को जन्म देना चाहते थे उसी साल उन्होंने अपनी बेटी रोनन को जन्म दिया।

अपनी प्रेगनेंसी को लेकर थे बहुत खुश

रिपोर्ट के मुताबिक एस पिछले काफी वक्त से अपनी जेंडर को लेकर मुश्किल में थी वह तय नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें क्या बनना है मगर जब उन्हें प्रेगनेंसी की खबर पता चली तो उन्होंने तय किया कि वह बच्चे को जन्म देंगे उनका कहना है कि लोग डाउन का वक्त उनके लिए इस वजह से बेहतर गुजरा क्योंकि वह अपनी बेटी को पाल रहे थे ऐसे ने बताया कि वह अपने 28 साल के प्रति जॉर्डन के साथ रहते हैं जो बच्चे का बहुत ध्यान रखते हैं ऐसे ने कहा कि जब प्रेग्नेंट हुए तब वह टेस्टेस्टरों जेल पर थे और ओस्ट्राजन ब्लॉकर की भी दवा कर रहे थे उन्होंने कहा कि डॉक्टर से भी यह जानकर हैरान थी कि वह कैसे प्रेग्नेंट हो गए उन्होंने कहा कि वह अपनी प्रेगनेंसी से बहुत खुश थे।