भारत के इन 6 सबसे अमीर लोगो के पास हैं इतनी महँगे लक्ज़री आइटम जानकर रह जाओगे हैरान

आइए आज हम आपको बताते है की अमीर लोग अपना पैसा कैसे उड़ाते है..

कभी सोचा हैं की ये जो अमीर लोग होते हैं वो अपने लाखो करोड़ो रूपये की सम्पत्ति को कैसे खर्च करते होंगे।ये बात तो सबके मन में आयी ही होगी की इन लोगो के पास इतना पैसा हैं की खरीदने के लिए चीजें कम पड़ जाएँ।हमने भारत के 7 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट बनाई और उनके द्वारा ख़रीदी गयी सबसे महँगी चीजों को इस में शामिल किया गया हैं। अम्बानी,अड़ानी से लेकर शिव नादर तक भारत के इन सबसे अमीर लोगों के द्वारा ख़रीदी गयी चीजों के बारे में जानकर आपको हैरानी होगी।आइए पढ़ते हैं इनके बारे में…..

1.गौतम अड़ानी

भारत के सबसे अमीर और विश्व अमीर सूची में पाँचवे स्थान पर विराजमान गौतम अड़ानी के पास 3 हाई टेक प्राइवट जेट उपस्थित हैं जिनका नाम वीचक्राफ़्ट(Beechcraft), हावकेर(Hawker) और बोम्बबारडीर (Bombardier) हैं। सूत्रों की माने तो इनमें से सबसे सस्ते ऐयरक्राफ़्ट की क़ीमत तकरीवन 16 करोड़ रुपए हैं।

adani aircraft

अड़ानी के दिल्ली के लूटएनस में स्थित घर की क़ीमत भी तक़रीबन 400 करोड़ के क़रीब हैं। बता दे कि अड़ानी के घर का नाम शांतिवन हैं।
adani house

2.मुकेश अम्बानी

मुकेश अम्बानी के पास भी जेट विमानो की एक बेहतरीन कलेक्शन हैं और इनमें से एक जेट की कीमत तो 535 करोड़ रुपए बताई जाती हैं। इस जेट का नाम BBJ2 हैं।
mukesh ambani BBJ2
इसके साथ साथ ही मुकेश अम्बानी के नाम पर विश्व का सबसे महँगे घर रखने का भी record हैं। मुंबई स्थित मुकेश के घर का नाम अंटिलिया हैं जिसकी क़ीमत लगभग 15000 करोड़ हैं।
antilia worth

3.साइरस पूनावाला

महँगी कारों से लेकर महँगे जेट विमानो तक साइरस पूनावाला के पास में लक्ज़री आइटम की भरमार हैं। पर उनके सबसे महँगे खिलौने में से एक की बात की जाए तो ऐयरबस A320 का नाम आता हैं जिसकी क़ीमत तकरीवन 7 करोड़ आंकी जाती हैं।
Cyrus Poonawalla jet
वही इनके मुंबई स्थित लिनकोलन हाउस नामक घर की क़ीमत तक़रीबन 750 करोड़ हैं।
Cyrus Poonawalla house in mumbai

4.शिव नादर

HCL ग्रूप के चैयरमैन शिव नादर की दिल्ली स्थित घर की क़ीमत तकरीवन 120 करोड़ रुपए हैं।
shiv nadar with his wife kiran nadar
वही शिव नादर की पत्नी किरण नादर को आर्ट का बेहद शौक़ हैं और इनकी कई आर्ट गैलरी भी हैं। हाल ही में किरण ने नॉएडा स्थित एक आर्ट गैलरी को 17 करोड़ रुपए में ख़रीदा हैं।
kiran nadar art gallery

5.रतन टाटा

रतन टाटा भारत के उन चुनिंदा उधमियो में से एक हैं जो की एक ट्रेंड विमान चालक हैं ऐसे में उनका ऐयरक्राफ़्ट में रुचि होना तो बनता ही हैं। उनके एक बेहद सुंदर और हाई टेक ऐयरक्राफ़्ट में से एक Dassault Falcon 2000 की क़ीमत तक़रीबन 22 मिलियन अमेरिकी डॉलर हैं।
ratan tata most expensive air craft
वही रतन टाटा जी के मुंबई स्थित घर की क़ीमत 150 करोड़ रुपए की हैं
ratan tata house in mumbai

6.लक्ष्मी मित्तल

लक्ष्मी मित्तल के पास वैसे तो कई लक्ज़री आइटम हैं पर उनके सबसे महँगे खिलौने कि बात करें तो उनके पास स्थित अमेवी (Amevi) की चर्चा करना बहुत ज़रूरी हो जाता हैं क्यूँकि इस यैच की क़ीमत 125 मिलियन डालर हैं जिसको अगर रुपयों में गिना जाए तो तक़रीबन 970 करोड़ रुपए होगी।
lakshmi mittal yatch