गुजरात के इन 5 गाँवो में हुई आसमान से रहस्यमयी गोलों की बारिश

गुजरात के कई ग़ांव में हालिया दिनो में ही एक अजीबोगरीब घटना के कारण हड़कंप मचा हुआ हैं। दावा किया जा रहा हैं की गुजरात के कई गाँवो में असमान से रहस्यमयी गोलों की बारिश हुई हैं। जी हैं सही सुना आपने गुजरात के अभी तक ५ गाँवो में अजीबोगरीब ढंग से असमान से धातु के बने इन गोलों का गिरना पाया गया है। अंतरिक्ष से गिरे इन गेंद नुमा गोलों को देखकर हर कोई हैरान परेशान हैं। इन गोलों को अब भौतिक अनुसंसाधन प्रयोगशाला में भेज दिया गया हैं जहां पर इनकी जाँच चल रही हैं।

गुजरात के इन 5 गाँवो में हुई आसमान से रहस्यमयी गोलों की बारिश

गोले के गिरने का पहला मामला १२ मई को संज्ञान में आया जब आनंद ज़िले के भालेज, खंभोलेज और रामपुरा ग़ांव से अंतरिक्ष से मालवा गिरने की खबर सामने आयी और लोगों में सनसनी मच गयी। ये मालवा किसी बेहद कटोर धातु का बना था और देखने में किसी गेंद के आकार का था। इसके दो दिन बाद १४ मई को भी गुजरात के खेड़ा ज़िले के दो अन्य गाँवो से भी इसी प्रकार के मलवे की आसमान से बारिस होने की खबर सामने आयी। हालाँकि अभी तक इससे किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर सामने नही आयी हैं। गोले का बजन लगभग ५ किलो के आस पास का बताया जा रहा हैं।

mysterious-metal-ball-fall-from-the-sky

बताया जा रहा हैं की चीन के प्रक्षेपण वाहन का हो सकता है मलबा 

विश्व प्रसिद्ध खगोलशास्त्री जोनाथन मैकडॉवेल का कहना है कि यह चीन के प्रक्षेपण वाहन चांग झेंग 3 बी सीरियल Y86 का मलबा हो सकता है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं और अटकलें लगायी जा रही है।
गुजरात के कई गावों में गोले गिरने की घटनाएं सामने आने के बाद इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया भी वायरल हो गई हैं। इंटरनेट पर यूजर्स इन गेंदों को लेकर अलग-अलग दावे कर रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये एलियंस के गोले हैं। हालांकि अब यह जांच के बाद ही पता चल पाया कि आखिर ये गोले किस चीज के हैं और क्या हैं?

mysterious-metal-ball-fall-from-the-sky
Also read : जब शूटिंग के दौरान ही विनोद खन्ना माधुरी दीक्षित के साथ करने लगे थे ये काम, रोने लगी थी माधुरी…