रातों-रात करोड़पति बना ये दिहाड़ी मजदूर गलती से खाते में आये 2700 करोड़ रुपये ! जानिए फिर क्या हुआ

किस्मत कब पलटी खा जाये इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता। कब राजा रंक और गरीब अमीर बन जाता हैं इसके बारे में कह पाना मुश्किल हैं. ऐसे कई उदाहरण आपने अपने जीवन में देखे होंगे जब कोई अपनी किस्मत की वजह से धनवान हो जाता हैं. आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से इसी से संबंधित एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं. आपको बता दे कि आज हम आपको एक दिहाड़ी मजदूर का किस्सा सुनाने जा रहे हैं. जिसकी किस्मत ने उसे रातों-रात करोड़पति बना दिया। आइये जानते हैं इस पूरे मामले को विस्तार से.

दिहाड़ी मजदूर के खातों में आए करोड़ों रूपये

आपको बता दे कि यह मामला उत्तर-प्रदेश का हैं. जहाँ का एक मजदूर रातों-रात करोड़पति बन गया. बता दे कि अचानक से इस मजदूर के खाते में करोड़ो रूपये आ गए. जिसे देखकर मजदूर हैरान का हैरान रह गया. उसे अपनी आखों पर यकीन नहीं हो रहा था कि वह कैसे रातों रात इतना अमीर बन गया. बता दे कि मजदूर उत्तर-प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला हैं. इस मजदूर का नाम बिहारी लाल हैं और यह 45 वर्ष का हैं.

100 रूपये निकलने पर पता चला कि करोड़ों रूपये हैं अकाउंट में

आपको बता दे कि बिहारी लाल को यह बात तब पता चली कि वह करोड़पति बन गया हैं जब वह अपने गांव के एक जनसेवा केंद्र से अपने जनधन अकाउंट से 100 रूपये निकाले। बता दे कि बिहारी लाल का अकाउंट बैंक ऑफ़ इंडिया में हैं. जैसे ही बिहारी लाल ने अपने अकाउंट 100 रूपये निकाले उसके पास एक मैसेज आया कि उसके खाते में शेष राशि अब 2700 करोड़ रूपये बची हैं.

overnight-the-laborer-became-owner-of-rs-2700-crore

2700 करोड़ रूपये थे मजदूर के अकाउंट में

जैसे ही बिहारी लाल ने यह मैसेज देखा उसे अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ. फिर वह बैंक के अधिकारियों के पास गया. जब बैंक अधिकारियों ने भी उसके अकाउंट को चेक किया तो पाया कि उसमे सच में 2700 करोड़ रूपये बचे थे. आपको बता दे कि इस विषय पर बात करते हुए बिहारी लाल ने मिडिया को कहा कि, ‘फिर मैंने उनसे अपना खाता दोबारा चेक करने को कहा, जिसके बाद उन्होंने तीन बार चेक किया। जब मुझे विश्वास नहीं हुआ तो उन्होंने बैंक स्टेटमेंट निकाल कर मुझे दे दिया। मैंने देखा कि मेरे खाते में 2,700 करोड़ रुपये हैं।’

चंद ही मिनटों बाद वापस गए पैसे

हालांकि बिहारी लाल के करोड़पति बनने की खुशी मात्र चंद घंटो की थी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्युकी जब बिहारी लाल दुबारा से अपने बैंक अकाउंट को चेक करने बैंक गया तब उसके अकाउंट में मात्र 126 रूपये ही थे. इस मामले के बारे में बात करते हुए जिला प्रबंधक अभिषेख सिन्हा का कहना था कि यह घटना बैंक की त्रुटि के वजह से घटी. बिहारी लाल के बैंक अकाउंट को जाँच करने के लिए उसे कुछ समय के लिए जब्त कर लिया गया हैं और इस मामले को बैंक के सीनियर अधिकारीयों के संज्ञान में लाया गया हैं।

overnight-the-laborer-became-owner-of-rs-2700-crore

अभी काम ठप पड़ा हैं बिहारी लाल का

आपको बता दे कि बिहारी लाल राजस्थान में दिहाड़ी मजदूरी करता हैं. वह वहीं पर एक ईट के भट्टे में काम करता हैं. यहाँ पर वह हर रोज़ 700-800 रुपये कमा लेता हैं. लेकिन अभी कुछ दिनों से काम रुक जाने के कारण वह कमा नहीं पा रहा हैं. और फिर अचानक से इतने पैसों को देखकर वह हैरान रह गया. हालांकि अब उसके अकाउंट से यह पैसे जा चुके हैं.

यह भी पढ़े- मकान मालिक के साथ लूडो में ख़ुद को हार बैठी महिला, मकान मालिक ने महिला के साथ जो किया उसे देखकर पति का हुआ बुरा हाल