डोमिनोज पिज्जा से निकला कांच का टुकड़ा, लोगों ने की इस बात की जमकर आलोचना, डोमिनोज से आया यह जवाब

मुंबई के रहने वाले अरुण कोल्लुरी ने अपने पिज्जा में कांच के टुकड़े पाए जाने का दावा किया है। जिसके बाद इंटरनेट पर एक अलग संग्राम छिड़ चूका है। लोग फ़ूड डेवेलरी कंपनी की लापरवाही की जमकर आलोचना कर रहे है। अरुण ने इस पुरे मामले की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दी है। आईये जानते है क्या है पूरा मामला।

पिज्जा में मिला कांच का टुकड़ा

इंटरनेट पर इन दिनों एक अजीब सी घटना ने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है। आपको बता दें की एक व्यक्ति ने अपने लिए ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया। यह व्यक्ति यह दावा कर रहा है की उसके पिज्जा में कांच का दो-तीन टुकड़ा मिला है। बता दें की मुंबई के रहने वाले अरुण कोल्लुरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस घटना की जानकारी साझा की है।

उन्होंने यह कहा की यह डोमिनोज पिज्जा उन्होंने जोमैटो से मंगवाया था। मगर पैकेट खोलने पर उन्हें पिज्जा के अंदर कांच मिला। अरुण ने अपने इस पोस्ट में मुंबई पुलिस के साथ-साथ डोमिनोज कंपनी को भी टैग किया है। बता दें की मुंबई पुलिस ने अरुण को कंपनी के कस्टमर केयर से बात करने की सलाह दी है।

pieces-of-glass-came-out-in-dominos-pizza

पिज्जा कंपनी का यह जवाब

वहीं पिज्जा कंपनी ने कहा की मामले की जानकारी मिलने के बाद हमने ग्राहक को संपर्क किया है। मामले के जाँच के बाद इसपर करवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा की हमारी टीम ने पिज्जा आउटलेट की जाँच की है मगर इसमें किसी तरह की खराबी नहीं पाई गई है। इसके अलावा जोमैटो का भी इस मामले पर रिप्लाई आया है। उन्होंने कहा ऐसा नहीं होना चाहिए था। हम मामले की जाँच करेंगे और जल्द आपको संपर्क करेंगे।

लोग दें रहे है अपनी प्रतिक्रिया

इस घटना ने लोगों को आक्रोशित कर दिया है। लोग इस घटना की जमकर आलोचना कर रहे है। इस पूरी घटना पर लोगों की प्रतिक्रियाएँ आ रही है। कुछ लोगों ने कहा की “ऐसा मामला पहले भी आ चुका है”। एक यूजर ने लिखा “यदि यह काँच वाला पिज्जा वह खा जाता तो क्या होता”। लोग इस पूरे मामले की सही तरीके से जांच करने की मांग कर रहे है।

यह भी पढ़े: जब पिता ने शराब की दुकान पर ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी ही बेटी को किया नग्न, लगी ग्राहकों की लाइन

Leave a Comment