मुंबई इंडियंस का यह ऑलराउंडर मैदान पर जितना गुस्से में दिखता है उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ में रोमांटिक है किरोन पोलार्ड का जन्म त्रिनिदाद और टोबैगो के एक साधारण परिवार में हुआ था पोलार्ड की परवरिश देखभाल अकेले उनकी मां ने ही की शायद यही वजह है कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियों के बारे में बखूबी पता है फिर चाहे वह प्रोफेशनल हो या पर्सनल जिंदगी किरोन पोलार्ड ने 7 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2012 में जेना अली से शादी की थी।
किरोन और जेना पहली बार एकदूसरे से 2005 में मिले थे.लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 25 अगस्त 2012 को शादी की.जेना अली पोलार्ड का जन्म 10 अप्रैल को त्रिनिदाद और टोबैगो स्थित टैकारिगुआ शहर में हुआ था.जेना क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन हैं.
अक्सर स्टेडियम में वे किरोन पोलार्ड को चीयर करती हुई देखी जा सकती हैं.किरोन और जेना के 3 बच्चे (दो बेटे और एक बेटी) हैं.किरोन पोलार्ड का आईपीएल करियर तब शुरू हुआ, जब 2010 में मुंबई इंडियंस उन्हें 5 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि में खरीदा.उसके बाद से वे लगातार इस टीम का हिस्सा हैं.जेना अली पोलार्ड पेश से कारोबारी हैं.
डेविड वॉर्नर और कैंडिस फैलजन
भारतीय क्रिकेटर्स की बीवियां तो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी ही रहती है लेकिन आज हम आपको ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज यानी डेविड वॉर्नर की पत्नी के बारे में बताएंगे वॉर्नर की सुपर मॉडल पत्नी नासिर खूबसूरत है बल्कि बहुत अमीर भी है और दिखने में काफी फिट है डेविड वॉर्नर ने 2015 में कैंडिस खेल जन से शादी की थी यह दिखने में बहुत ही खूबसूरत है ऐसा कहा जाता है कि उनकी खूबसूरती का दीवाना पूरा ऑस्ट्रेलिया है
डैविड से शादी करने से पहले कैंडिस शादी से पहले ऑस्ट्रेलियन रग्बी प्लेयर मैट हैनजैक, जर्मन फुटबॉलर ब्रैट अनास्टा, ऑस्ट्रेलियन फुटबॉलर डेविड कार्नी, मार्कस बेगडेटिस और मैट पूल को कैंडिस डेट कर चुकी हैं.कैंडिस अक्सर वॉर्नर के साथ लगभग हर टूर में साथ रहती हैं.इस कपल की दो बेटियां हैं.
बड़ी बेटी का नाम इवी तो छोटी का है इंडी रे.दो बच्चों की मां बनने के बाद कैंडिस ने खुद को काफी फिट रखा है.कैंडिश भारतीय मीडिया में उस वक्त काफी सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ एक ट्विट लिखा था. कैंडिस ने इसी साल मार्च में हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के शतक की सराहना न करने को लेकर भारतीय खिलाडि़यों की आलोचना की
जेपी डुमिनी और सु डुमिनी
एक इंटरव्यू में जेपी की पत्नी ने कहा था कि वह जे पी के प्यार में पागल हैं जिसके बाद हमने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने का फैसला किया दोनों के प्यार में अनोखी बात यह थी कि दोनों ही मुलाकात के बाद जेपी अपनी क्रिकेट टूर के लिए रवाना हो गए थे जिसके 1 साल बाद दोनों ने सगाई भी कर ली थी सगाई के बाद जेपी जब पहली बार टूर पर गए तो उनकी मंगेतर काफी अकेला फील कर रही थी तब उन्हें लगा कि उनका रिश्ता कितना खास है आपको बता दें 2 साल डेटिंग करने के बाद इन्होंने एक दूसरे से शादी कर ली थी
डुमिनी की पत्नी सु डुमिनी अपनी खूबसूरती की वजह से साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम में सबसे फेमस क्रिकेटर वाइफ हैं. दोनों ने साल 2011 में शादी की थी औैर अब दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम इसाबेला हन्ना है.वह साल 2015 में पैदा हुई थी.हालांकि अब सु डुमिनी जल्द ही दूसरी बार बच्चे की मां बनने जा रही हैं.उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी पंप की तस्वीरें शेयर की हैं.अब जल्द ही डुमिनी के घर किलकारी सुनने को मिलेगी.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को तो सभी जानते हैं आपको बता दें 2013 में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान इन दोनों की मुलाकात हुई थी दोनों ने एक शैंपू का ऐड भी किया था उनका यह सूट 3 दिनों तक चला था इसी बीच दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया लेकिन उसके बाद दोनों का एहसास हुआ कि दोनों बहुत हद तक एक दूसरे जैसे ही है जिसके बाद दोनों के बीच में रिश्ता शुरू हुआ
साल 2017 में विराट और अनुष्का ने इटली में शादी की थी. दोनों की शादी उस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी.उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह फैली थीं.शादी के बाद से ही दोनों को एक कपल के तौर पर बहुत प्यार मिलता है.वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार अनुष्का शर्मा फिल्म जीरो में नजर आई थीं.इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना केफ लीड रोल में थे.हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.इसके बाद से ही अनुष्का फिल्मों से गायब है और उन्होंने अभी तक कोई नई फिल्म साइन नहीं की है.
शाकिब अल हसन की पत्नी
उम्मी अहमद शिशिर शाकिब अल हसन की वाइफ का नाम उम्मी अहमद शिशिर है बांग्लादेश के इस स्टार क्रिकेटर की प्रेम कहानी सबसे हटकर है दरअसल शाकिब अल हसन की प्रेम कहानी इंग्लैंड में शुरू हुई थी साकिब साल 2010 में काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड गए थे वहां पहली बार वह उम्मी अहमद शिशिर से मिले थे उम्मी का परिवार मूल रूप से बांग्लादेशी है मगर जब वह 10 साल की थी तब उनके माता-पिता अमेरिका में आकर बस गए थे
और तभी से उम्मी और उनका परिवार अमेरिका में रह रहा था.एक तरफ जहां शाकिब अल हसन काउंटी क्रिकेट के सिलसिले में इंग्लैंड आए हुए थे तो वहीं दूसरी तरफ उम्मी भी छुट्टियां मनाने इंग्लैंड पहुंची हुई थीं. उस वक्त दोनों एक ही होटल में ठहरे हुए थे और यहीं दोनों पहली बार एक-दूसरे से मिले थे. दोनों पहली ही मुलाकात में एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे.
फिर ये दोस्ती कब प्यार में बदली इसका पता न तो उम्मी को चला न ही शाकिब को.वक्त बीतता गया और शाकिब और उम्मी का प्यार गहरा होता चला गया. जब दोनों को अहसास हुआ कि अब एक-दूसरे के बिना गुजारा नहीं है तो उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया,
जिसके बाद 12 दिसंबर साल 2012 को शाकिब और उम्मी हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए, यानि दोनों ने शाादी कर ली. शादी के बाद साल 2015 में शाकिब और उम्मी एक बेटी के माता-पिता बने, जिसका नाम उन्होंने अलायना हसन ऑबरे रखा. एक बार फिर अप्रैल 2020 में शाकिब की बीवी उम्मी ने बेटी को जन्म दिया.
स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती लैंगर
भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सोमवार को संन्यास ले लिया उन्होंने 2016 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेला था उनके नाम वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 4 रन देकर छह विकेट लिए थे और उनका काफी नाम भी हुआ था
उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई भारतीय नहीं तोड़ पाया है. बिन्नी ने स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर से 9 साल पहले शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) के एक मैच के दौरान हुई थी. पहले ही इंटरव्यू में स्टुअर्ट एंकर पत्नी मयंती को दिल दे बैठे थे. जानिए दोनों की लव स्टोरी और संघर्ष से जुड़ी कहानी.
37 साल के बिन्नी लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने 2016 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था. उनके नाम वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है. 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 4 रन देकर 6 विकेट लिए थे. उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई भारतीय नहीं तोड़ पाया है. बिन्नी ने स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर से 9 साल पहले शादी की थी. पिछले साल ही यह दोनों एक बेटे के पैरेंट्स बने थे.
बिन्नी और मयंती ने कुछ सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी पूरी फिल्मी है. उनकी पहली मुलाकात क्रिकेट मैदान पर हुई थी. इसी मुलाकात से दोनों के बीच रिश्तों की नींव पड़ी और आगे चलकर दोनों सात जन्मों के बंधन में बंधे. दरअसल, शुरुआती दौर में बिन्नी कर्नाटक की टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने 2007 में इंडियन क्रिकेट लीग का दामन थामा.
इस लीग में वो हैदराबाद हीरोज की तरफ से खेले थे और एक सीजन में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे थे. आईसीएल के दौरान ही बिन्नी की पहली बार स्पोर्ट्स एंकर मयंती से मुलाकात हुई थी. दरअसल, मयंती ने पहला इंटरव्यू बिन्नी का ही किया था. इस इंटरव्यू में मयंती ने बिन्नी से उनके रिलेशनशिप की खबरों के बारे में पूछा था. यह सवाल सुनकर बिन्नी का चेहरा शर्म से लाल हो गया था. बस, इसी इंटरव्यू के बाद दोनों के बीच रिश्तों की बुनियाद पड़ी थी.
द कपिल शर्मा शो में एक बार युवराज सिंह और हेजल कीच मेहमान बनकर पहुंचे थे आपको बता दें इसी दौरान दोनों ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे भी किए थे युवराज ने बताया था कि हेजल करीब साढे 3 साल तक उनसे मिलने के लिए मना करती रही युवराज के मुताबिक जब इन्होंने हिजल को देखा तो उन्हें ऐसा लगा जैसे कोई लड़का चल रहा हो ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अभिनेत्री की चार लड़के जैसी लगती थी।
‘तीन साल बाद हेजल मुझे फेसबुक पर दिखीं.ये मेरे एक कॉमन फ्रेंड के साथ दोस्त थीं.मैंने उससे पूछा कि तुम कैसे इन्हें जानते हो तो उसने कहा कि मैं इनसे मिला चुका हूं. फिर मैंने उसे बोला कि तू इससे दूर रह. फिर उसने कहा कि दूर क्यों रहूं तो मैंने कहा इसने मुझे तीन साल घास नहीं डाली और ना ही मिली.पता नहीं क्या समझती है खुद को.दूर रह क्योंकि मुझे शादी इसी लड़की से करनी है।
युवराज ने कपिल के शो में बताया,मुझे हेचल से मिलकर अच्छा। मैंने कॉफी के लिए कहा तो इन्होंने हां कह दिया.जिस दिन काफी पीने जाना होता, उस दिन ये अपना फोन स्विच ऑफ करके बैठ जातीं.मैंने एक बार कहा कि मुझे एक बीमारी हो गई तो इन्होंने कहा-गुड लक.मुझे लगा कि ये लड़की बहुत अजीब है.मैंने इनका नंबर फोन से डिलीट कर दिया.युवराज सिंह ने आगे कहा,
कुछ दिन बाद इन्होंने मुझे फेसबुक पर जोड़ लिया.युवराज ने जब शादी के लिए हेजल को प्रपोज किया तो उन्होंने कहा कि तुम मुझे ठीक लगते हो, मैं देखती हूं. युवराज ने कहा कि हेजल ने मुझे हां करने में साढ़े तीन साल लगा दिए और हां करने के बाद भी एक साल तक लटकाया.युवराज और हेजल ने साल 2016 में शादी रचा ली थी।
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 12 अप्रैल 2010 को शादी कर ली थी इन दोनों की शादी काफी सुर्खियों में रही यहां तक कि दोनों को शादी कैंसिल करने के लिए धमकी भरे कॉल भी आते थे लेकिन दोनों ने इस सब की परवाह ना कर के अपने प्यार को शादी के अंजाम तक पहुंचाया शादी के दौरान ही विवादों के एक और विवाद शोएब मलिक से जुड़ा हैदराबाद की एक महिला ने आरोप लगाया कि शोएब मलिक ने उनसे शादी की और हैदराबाद छोड़ कर चले गए।
महिला ने पुलिस स्टेशन में शोएब के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. महिला का नाम आयशा था. हालांकि शोएब मलिक ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए खुलासा किया था.साल 2001 में हुई थी आयशा से बातशोएब मलिक ने टाइम्स न्यूज नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि साल 2001 में आयशा ने उन्हें कॉल किया था और खुद को उनका फैन बताया था।
आयशा ने उन्हें बताया था कि वह सऊदी अरब में रहती हैं और उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की. इसके बाद शोएब कई दिनों तक आयशा से बात करते रहा, दोनों में एक-दूसरे के लिए भावनाएं पैदा हो गईं और शोएब ने उसके बारे में अपने पैरेंट्स से भी बात की.शोएब ने कहा कि वह जब भी आयशा से मिलने के लिए कहते, वो मिलिने से मना कर देती. साल 2002 में वह आयशा से मिलने हैदराबाद आए थे।
लेकिन आयशा ने बहाना बनाया कि वह किसी जरूरी काम से दुबई जा रही है और वह उनकी बहन महा सिद्दिकी से मिल ले. जब उन्होंने महा से बात की तो उन्होंने बताया कि आयशा का वजन बढ़ गया है और वह मिलने में सहज नहीं है.साल 2002 में शोएब और आयशा की शादी की खबरें न्यूज में हैडलाइन बन गई. उन्होंने बताया कि आयशा ने उनपर टेलिफोनिक निकाह का दवाब बनाया।
वह उस वक्त 20 साल के थे. जून 2002 में शोएब ने आयशा को कॉल किया कि उन्हें निकाहनामा मिल गया है और उन्होंने साइन कर दिया. साल 2005 में उन्हें पता चला जिससे उन्होंने बातें की और जिससे शादी की वो दोनों अलग-अलग लड़की थीं. उनका कहना है कि महा सिद्दीकी खुद को उनकी पत्नी बता रही थी. बाद में आयशा ने मेल के जरिए उनसे माफी मांगी।
केविन पीटरसन और जेसिका टेलर
पीटरसन की पत्नी गायिका जेसिका टेलर हैं और उनके दो बच्चे हैं। पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘मैंने आईपीएल छोड़ दिया क्योंकि यह मेरे बच्चों का ‘हॉफ टर्म’ (स्कूल सत्र में एक हफ्ते की छुट्टियां) है और मैं उनके साथ घर पर रहना चाहता हूं. यह साल अजीब रहा है इसलिए अब उनकी छुट्टी है तो मैं पूरे दिन, हर दिन उनके साथ रहना चाहता हूं।
सुनील नरेन और नंदिता कुमार
सुनील नारायण की ट्रेनिंग जारी रही स्कूल के समय में भी उन्होंने काफी अच्छी क्रिकेट में प्रैक्टिस करी थी और वह लोगों की नजरों में पहली बार 2006 में आए जब उन्होंने अंडर-19 मैच में 55 रन देकर एक इनिग्स मैं पूरे 10 विकेट लिए उनकी परफॉर्मेंस आगे चलकर कितने बड़े क्रिकेटर बनेंगे इसी तरह समय बीतता गया और सुनील नारायण को अपना फर्स्ट क्लास मैच खेलने को मिला।
और वह 13 ओवर में एक भी विकेट नहीं ले सके यह प्रदर्शन उनकी क्षमता के हिसाब से काफी कम थाइस मैच में खराब प्रदर्शन के बाद वह लगभग 1 साल तक कोई भी मैच नहीं खेल सके 2011 में सुनील नारायण की वापसी कैरेबियन प्रीमियर लीग T20 से हुई वह इस बार पहले से बेहतर दिखाई दे रहे थे।
उन्होंने दिसंबर 2011 में अपना एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (एकदिवसीय) डेब्यू किया और जून 2012 में टेस्ट मैच की शुरुआत की.मुख्य रूप से एक ऑफ स्पिन गेंदबाज, वह एक आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं. नरेन मुख्य रूप से सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने दुनिया भर में ट्वेंटी 20 (टी 20) फ्रेंचाइजी लीग में खेला है और 300 से अधिक टी 20 मैच खेले हैं ।