आख़िर कैसे अपने से 16 साल बड़ी अक्षय कुमार की सासू माँ को एक बार में ही पटा लिया था राजेश खन्ना ने, चाह कर भी ख़ुद को नहीं रोक पायी थी डिम्पल

राजेश खन्ना को बॉलीवुड इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। एक जमाने में राजेश खन्ना की लोकप्रियता चरम पर थी। ऐसा कहते है की लड़कियां अपने तकिये के नीचे राजेश खन्ना की फोटो रखा करती थी। मगर सुपरस्टार राजेश खन्ना का दिल अपने से 16 साल छोटी डिंपल पर आया। साल 1973 में दोनों ने शादी कर ली। आपको बता दें की राजेश खन्ना डिंपल से 16 साल बड़े है। मगर राजेश खन्ना ने इस अंदाज में डिंपल को प्रपोज किया की डिंपल न नहीं बोल पाई।

rajesh-khanna-proposed-dimple-kapadia-in-this-way

ऐसे किया प्रपोज

बता दें की राजेश खन्ना और डिंपल की उम्र में लगभग 16 साल का फासला है। लेकिन राजेश का दिल अपने से 16 साल छोटी डिंपल पर ही आया। उन्होंने डिंपल को बड़े ही रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था। राजेश ने चांदनी रात में समंदर के किनारे उन्हें प्रपोज किया। उनके इस रोमांटिक अंदाज को देख डिंपल भी उनको न नहीं कह सकी।

rajesh-khanna-proposed-dimple-kapadia-in-this-way

आपको बता दें की डिंपल कपाड़िया भी राजेश की बहुत बड़ी फैन थी। वह स्कूल टाइम से ही राजेश खन्ना की फ़िल्में देखा करती थी। राजेश खन्ना के प्रोपोज़ करने पर डिंपल उन्हें मना नहीं कर पाई। यही वजह है की महज 16 की उम्र में डिंपल ने शादी कर ली। डिंपल अपनी पहली फिल्म बॉबी से रातों-रात स्टार बन गई थी मगर शादी के बाद डिंपल ने फिल्मों से दूरी बना ली थी।

rajesh-khanna-proposed-dimple-kapadia-in-this-way

रिश्तों में आ गई करवाहट

आपको बता दें की साल 1973 में दोनों शादी के बंधन में बंधे। और अगले ही साल वें माता-पिता बन गए। ट्विंकल खन्ना का जन्म हुआ। कुछ साल बाद डिंपल और राजेश खन्ना दुबारा माता-पिता बने उनकी छोटी बेटी रिंकी का जन्म हुआ। लेकिन धीरे-धीरे डिंपल और राजेश खन्ना के रिश्ते में करवाहट आने लगी। बाद में दोनों अलग हो गए मगर उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया।

rajesh-khanna-proposed-dimple-kapadia-in-this-way

साल 2012 में कैंसर की वजह से राजेश खन्ना का हुआ निधन

18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना कैंसर वजह से इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनका निधन 69 साल की उम्र में हो गया। राजेश खन्ना ने अपने करियर में 180 से ज़्यदा फिल्मों में काम किया। उन्होंने फिल्म आखरी खत से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। आज “राजेश खन्ना” हमारे साथ नहीं है। मगर वें हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।

यह भी पढ़े: “मेरे लिए तो साईज..”, जब करण जौहर के शो में मर्दों के निजी अंग के ऊपर खुल कर बोली थीं करीना कपूर, सब रह गए हक्के-बक्के

Leave a Comment