किसी फ़िल्म स्टोरी से कम नहीं हैं राजू श्रीवास्तव की प्रेम कहानी, फ़िल्मी स्टाइल में पटाया था अपनी पत्नी को

राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने पुरे 12 साल तक उनसे बिलवाए थे पापड़, दोनों की कहानी जानकर आप भी हो जायेंगे दंग

भारत के मशहूर कमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबड़ सुनते ही उनके सारे फैंस में शोक की लहर दौर गयी हैं. राजू  के निधन की खबर सुनने के बाद से हर किसी की आँखे नम हैं. सब कोई उन्हें नम आँखो से श्रधांजली दे रहा हैं. आईये जानते हैं राजू श्रीवास्तव से जुड़े कुछ हसीन लम्हों को.

राजू श्रीवास्तव हमेशा से अपने कॉमेडी से लोगों को हँसाते आ रहे थे. उनके कॉमिक एक्ट को देखकर लोग अपनी सारी थकान और गम भूल जाते थे. आपको बता दे कि अपनी कॉमेडी से सबको गुदगुदाकर हंसाने वाले राजू की ज़िन्दगी किसी मज़ेदार कॉमेडी से कम नहीं थी. उनकी लव स्टोरी किसी फ़िल्मी लव स्टोरी से बिल्कुल भी कम नहीं थी.

पत्नी को मानाने में राजू को लगे थे 12 साल

आपको बता दे कि राजू किसी का भी पहली मुलाकात में ही दिल जीत लेते थे. लेकिन एक ही मुलाकात में सबका दिल जीत लेने वाले राजू को अपनी खुद की पत्नी का दिल जितने के लिए बहुत ही पापड़ बेलने पड़े थे.

sikha

आपको बता दे कि राजू श्रीवास्तव की पत्नी का नाम सिखा हैं. सिखा का दिल जितने के लिए राजू को एक-दो साल नहीं बल्कि पुरे 12 साल लगे थे. आइये जानते हैं एन दोनों की अनोखी लव स्टोरी के बारे में. राजू को उनकी लेडीलव सिखा उनके भाई के शादी में मिली थी. बात तब कि हैं जब राजू के भाई की शादी फतेहपुर में  हो रही थी.  फ़तेहपुर में ही राजू ने सिखा को पहली बार देखा था, और उन्हें देखते ही राजू अपना दिल उनपर हार बैठे थे. जब राजू  ने सिखा को पहली बार देखा तब ही सोच लिया था कि शादी करूँगा तो इसी से करूँगा और किसी से नहीं.

प्यार पाने के लिए गये मुम्बई

अपने एक इंटरव्यू में राजू ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा था कि , शिखा को देखने के बाद उन्होंने उनके बारे में सब पता किया. और फिर उन्हें पता चला की वो उनके भाभी के चाचा की बेटी हैं, और वो इटावा में रहती हैं. फिर क्या था राजू सिखा से मिलने के लिए किसी न किसी बहाने इटावा जाया करते थे. लेकिन वह सिखा से बात करने की हिम्मत नहीं जूटा पाते थे. इस टाइम पर राजू ने  अपनी करियर की शुरुआत भी नहीं की थी. उनको प्यार के साथ ही साथ अपने करियर की भी चिंता थी. इसलिए राजू पहले अपना करियर बनाने के लिए 1982 में मायानगरी मुम्बई आये.

sikha

सिखा के लिए मुम्बई से लिखते थे लव लेटर

मुंबई आने के बाद राजू को यहाँ काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्हें यहाँ ऑटो चलाने तक का भी काम करना पड़ा. बहुत ही ज्यादा मेहनत और संघर्ष के बाद राजू ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी नाम बनाई. यही से राजू सिखा को लेटर भी लिखते थे. लेकिन कभी भी राजू उस लेटर के जरिये अपने प्यार का इज़हार नहीं कर पाते थे. जब राजू से खुद अपनी प्यार का इज़हार नहीं हो पाया तब उन्होंने अपने घरवालों से बोलकर सिखा के यहाँ रिश्ता भिजवाया था. आपको बता दे कि सिखा के घरवालों से मंजूरी मिलने के बाद ही राजू को उनका प्यार मिला. साल 1993 में जब राजू और सिखा की शादी हुई, तब जाके राजू को पुरी तरह से उनका प्यार उनको मिल गया.

sikha

दोनों की शादी लखनऊ में हुई थी, और दोनों के दो बच्चे भी हैं. दोनों बच्चों का नाम अंतरा और आयुष्मान है. आपको बता दे कि अंतरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और वह पेशे से असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. जबकि आयुष्मान अभी पढ़ाई कर रहा है.

sikha

यह भी पढ़े- नहीं रहे भारत के मशहूर कॉमेडियन, 52 साल की उम्र में ही दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

 

Leave a Comment