कंट्रोवर्सी क्वीन अपने बोल्ड और बिंदास अवतार के लिए जनि जाती है। दुनिया की परवाह किए बिना राखी सावंत अपनी बात सबके सामने रखती है। राखी सावंत और कंट्रोवर्सी का पुराना नाता है। यह संभव है की आप राखी सावंत को पसंद न करते हो। मगर आप उनको न जानते हो यह बात बिलकुल भी संभव नहीं है।
राखी आज जिस भी मुकाम पर है यहाँ तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े है। आपको बता दे की राखी का बचपन अभावों और संघर्षो में कटा है। उन्हें और उनके परिवार को खाने तक के पैसे जोड़ने में काफी मसक्क्त करनी पड़ती थी।
10 साल की छोटी उम्र के शुरू कर दिया था काम
आपको बता दे की राखी सावंत का असली नाम नीरू भेड़ा है। उनकी माँ की जयंत सावंत के संग दूसरी शादी हुई जिसके बाद से ही राखी को अपने दूसरे पिता का नाम मिला। बता दे की राखी के पिता एक कांस्टेबल थे। राखी का बचपन बेहद गरीबी में बिता। 10 साल की उम्र में राखी ने अनिल अम्बानी की शादी पर खाना सर्व करने का काम किया था। इस काम के लिए उन्हें 50 रूपए मिले थे।
फिल्मों में आने के लिए किए स्ट्रगल
राखी ने मुंबई के विले पार्ले में स्थित गोकलीबाई हाई स्कूल से अपनी स्कूलिंग की। उन्होंने इसके बाद मिठीबाई कॉलेज में अपना दाखिला करवाया। इसी बिच उन्होंने फिल्मो में काम करने का मन बना लिया। वे लगातार बहुत से फिल्म डायरेक्टर को काम के लिए अप्रोच करती रही मगर बहुत जगह से उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अंत में उन्होंने फिल्म अग्निचक्र से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद वे और भी बहुत सारे फिल्मों में नजर आई।
इस गाने ने बदल दी किस्मत
कई ऐसे ही छोटे मोठे रोले करने के बाद उन्हें एक आइटम सांग करने का मौका मिला। यह गाना है – “मोहब्बत है मिर्ची”। इस सॉन्ग ने उनकी किस्मत को पूरी तरह से बदल कर रह दिया। इस गाने ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। इसके बाद वे फिल्म “मस्ती” और “मैं हूँ न” में भी दिखी थी। इस इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाने के लिए राखी ने कई कठिनाईयां झेली। मगर आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है। पूरा हिंदुस्तान राखी सावंत को जानता है।