फ़िल्मी दुनिया के लवर बॉय कहे जाने वाले सुपरस्टार अभिनेता, ऋषी कपूर के बेटे रणवीर कपूर हमेशा से मीडिया में अपनी प्रेम कहानियों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं . लेकिन इस बार उनके चर्चा में बने रहने की वजह कुछ और ही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल अपनी एक वीडियो में वो कुछ ऐसा कहते हुए नजर आ रहे हैं जिससे काफ़ी लोगो कोई आपत्ति हैं और इसकी बजह से रणवीर सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं क्यूँकि उनकी आने वाली मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ पर इसका असर पड़ सकता हैं क्यूँकि ये वीडियो सामने आने के बाद बॉयकॉट गैंग और सक्रिय हो गई हैं और सोशल मीडिया पर उनकी इस मूवी को बॉयकॉट करने की मुहिम ज़ोरो शोरों से चलाई जा रही हैं. तो आइए जानते हैं कि क्या है मामला.
28 सितम्बर 1962 को कपूर खानदान में जन्मे ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर हिंदी सिनेमा के सबसे अधिक पेड एक्टरों में से एक हैं. उन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म “सांवरिया” से की, जो कि एक असफल फिल्म रही थी. फिर साल 2009 में उन्होंने फिल्म वेक उप सिड और अज़ब प्रेम की ग़जब कहानी में बतौर हीरो काम किया और इन फिल्मों में अपने अभिनय का बेज़ोड प्रदर्शन किया और अपनी एक्टिंग से लोंगों के दिलो में छा गए. इसके बाद उन्होंने कई सफ़ल फिल्म दिए और कई असफ़ल भी, लेकिन वो अपने हर किरदार में हमेशा मजबूती से उभरे. और एक सफ़ल अभिनेता बने जिसके पास अभी फिल्मो की कोई कमी नहीं हैं. रणबीर बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा तनख़्वाह पाने वाले अभिनेताओं की सूँची में शुमार हैं.
अपनी बेज़ोड अभिनय के दम पर जीतें हैं कई महत्वपूर्ण पुरस्कार
एक बड़े सुपरस्टार के बेटे होने के बावजूद रणबीर ने अपनी मेहनत और शानदार अभिनय के बल बूते खुद को इस इंडस्ट्री में खरा किया हैं. रणबीर कड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम तक पहुंचे हैं. रणबीर ने अपने शानदार अभिनय से कई पुरस्कार जीते हैं. उन्हें साल २०११ में रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म रॉकस्टार और 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म बर्फी के लिए दो बार सर्वश्रेठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया. इसके आलावा भी रणबीर ने कई पुरस्कार जीते हैं. रणबीर अभिनेता होने के साथ-साथ ‘इंडियन सुपर लीग’ फुटबॉल टीम मुंबई सिटी एफसी के सह मालिक भी हैं.
क्यों हैं ट्रोलर्स के निशाने पर रणबीर
रणबीर कपूर इस समय अपने दिए गए एक इंटरव्यू की वजह से आलोचको के निशाने पर हैं। उनकी आने वाली बहू प्रतीक्षित मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी लंबे सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जा रहा है। सोशल मिडिया यूजर्स के हाथ उनका एक 11 साल पुराना वीडियो हाथ लगा है, जिसे देखकर सबभड़क उठे हैं और उनकी इस वीडियो को लेकर कड़ी आलोचना हो रही हैं साथ-साथ उनकी आने वाली मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ को बायकॉट करने की मांग कर रहे है।
2014 से ही बन रही हैं ‘ब्रह्मास्त्र’
‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म बनने की घोषणा जुलाई 2014 में की गई थी, लेकिन इस फिल्मो को बनने में वर्षों की देरी हुई क़रीब ₹ 410 करोड़ के अनुमानित बजट से बनी यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है। इस फ़िल्म में रणबीर और अलिया के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन और डिंपल कपाडिया सहित कई बड़े एक्टर और एक्ट्रेस शामिल हैं.
क्यों लोग कर रहें हैं ‘ब्रह्मास्त्र’ को बायकॉट करने की मांग
बात कुछ ऐसी हैं कि एक सोशल मीडिया यूजर ने उनका एक 11 साल पुराना विडियो ढूँढकर निकाला हैं, जिसमे रणबीर ज़ूम टीवी पर अपना एक इंटरव्यू दे रहे हैं. इस वीडियो में रणबीर कह रहे हैं कि उन्हें बीफ (गोमांस) खाना बहुत पसंद है! यही बात सुनकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और ट्विटर पर ‘ब्रह्मास्त्र’ को बायकॉट करने की मांग करने लगे हैं। हालांकि, रणबीर के चाहने वालो का कहना है कि यह वीडियो एडिट किया गया है।
11 साल पुरानी यह बात साल 2011 की हैं.
बताया जा रहा है कि ये विडियो साल 2011 का है। ज़ूम टीवी को दिए गए इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें मटन, पाया, रेड मीट बहुत पसंद है फिर वो बोलते हैं, ‘मुझे बीफ खाना बहुत ज्यादा पसंद है और डक (बत्तख) भी’. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद उनके प्रशंसकों और आलोचकों में तेज बहस छिड़ गई है। उनके प्रशंसकों का कहना हैं कि ये वीडियो एडिटेड हैं वही आलोचक भड़क गए हैं और तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं। आइये आपको दिखाते हैं कि लोगों ने किस तरह के ट्वीवीट किए हैं.
आइये देखते हैं वीडियो :
Shiva of #Brahmastra in real life.#BoycottBrahmastra pic.twitter.com/JR1w6zzav7
— Kreately.in (@KreatelyMedia) August 28, 2022
एक ने ट्वीट किया, ‘ब्रह्मास्त्र को बायकॉट करने की एक और वजह मिल गई नेम या सरनेम कुछ भी हो,ये सारे बॉलीवुडिया एक जैसे हैं’
#BoycottBrahmastra Feeling sad when @ssrajamouli promoting this type of actor movie who loves to eat beef ..He is big beef guy #BoycottSSRajamouli pic.twitter.com/fhUuB7tjtw
— Gaurav Sharma (@gousi007) August 29, 2022
एक यूजर ने ये भी कहा कि एसएस राजामौली को इस टाइप के एक्टर की फिल्म प्रमोट करने पर दुख हो रहा है, जो बीफ खाना पसंद करता है।
Just showing publicity stunts I am also love south culture but true is Bollywood is main industry who destroyed hindu culture. south fans r not ready to supports ur fake love. #BoycottBrahmastra#BoycottPathaan#BoycottLiger#BoycottbollywoodForever#BoycottBollywood pic.twitter.com/YmgvIF4n8Y
— AMITH KUMAR (@powerstar_amit) August 29, 2022
एक और ट्वीट वायरल हो रहा है, इसमें लिखा गया है की सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट शो करते हैं। मुझे भी साउथ कल्चर पसंद है, लेकिन सच्चाई ये है कि बॉलीवुड मेन इंडस्ट्री है, जो हिंदू कल्चर को खत्म कर रहा है। साउथ फैंस तुम्हारे फेक लव को सपोर्ट नहीं करेंगे..
https://twitter.com/Lion_Rahulbhai/status/1564102045493501953?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1564102045493501953%7Ctwgr%5Eacb9163b5d97b5544fce6215385f5abd8ca1cf1d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-34221034943505572487.ampproject.net%2F2208172101000%2Fframe.html