आज हम आपको बताएगे कमरों में लगे छुपे हुए कैमरो को कैसे पहचाने, जानिए 6 जरूरी…


कई बार ऐसा देखा गया है कि कैमरे का गलत इस्तेमाल भी किया जाता है आए दिनों हमें खबर देखने को मिलती है की कमरों में छुपे हुए कैमरे भी लगाए जाते हैं जिससे लड़कियों को काफी शर्मसार भी होना पड़ा है कई लोग अपनी बिजी लाइफ के कुछ पल निकाल कर फ्रेश होने के लिए घूमने भी जाते हैं तो ऐसे में देखा गया है कि कुछ घटनाएं भी सामने आती है जो कैमरे से जुड़ी होती हैं जैसे की हम कभी शॉपिंग करने जाते हैं तो वहां का जो चेंजिंग रूम होता है वहां पर हिडन कैमरे लगे हुए होते हैं ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप हिडन कैमरे को कैसे पहचान सकते हैं कि यहां पर कैमरा लगा हुआ है दोस्तों आज इसमें हम आपको कुछ ऐसी टेक्निक बताएंगे जिससे आप आसानी से पता कर लोगे कि कहां पर कैमरा लगा हुआ है ताकि आप अपने आप को सेव कर सके आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।


1.

आप अपने स्मार्टफोन से भी पता कर सकते हैं होटलरूम हो या बाथरूम या चेंजिंग रूम आप अपना फोन लेकर जाइए यहां जिस भी जगह आपको शक है वहां जाकर अपने फोन में अलग से कोई आवाज या तरंग सुननी है तो समझ जाइए कि यह जगह हिडन कैमरा लगा है या फिर आप अपने फोन में बॉडीगार्ड नाम की ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जैसे ही आप इसे आप को ऑन करेंगे कमरे में घुमाएंगे आपको फोन में रेड कलर की लाइट ब्लिंक करती नजर आए तो आपके कमरे में एक हिडन कैमरा लगा हुआ है तुरंत समझ जाइए।


2.
कैफे के लेडीज टॉयलेट में लगा हिडन कैमरा तो आप इसको ऐसे करेंगे बेनकाब मिरर के पीछे का कैमरा चेंजिंग रूम या होटल के बाथरूम में हिडन कैमरा का पता लगाने के लिए आप अपनी उंगली शीशे के सामने रखें यदि आपकी उंगली में आपको गैप दिखाई दे तो समझ ले शीशे के पीछे कुछ नहीं है लेकिन यदि आपको शीशे में अपनी उंगली में गैप दिखाई ना दे इसका मतलब है शीशे के पीछे कैमरा लगा हुआ है सतर्क रहें और सावधान रहें।


3.
अपने फोन का नेटवर्क ऐसे चेक करें अपने रूम के बाद चेंजिंग रूम में जाकर अपने फोन का नेटवर्क जरूर चेक करिए किसी को कॉल लगाएं यदि यहां आपके फोन का नेटवर्क सही से काम करता है तो बेफिक्र हो जाइए यहां कुछ नहीं है लेकिन यदि आपके फोन का नेटवर्क काम नहीं करता है तो समझ जाइए यहां हिडन कैमरा लगा हुआ है।


4.
लाइट से भी आप पता कर सकते हैं अपने रूम की सारी लाइट को बंद कर दें और अच्छी तरह चेक करें कहीं कोई रेड लाइट या ग्रीन लाइट तो नहीं चल रही है यदि आपको रूम में ऐसी कोई हल्की सी भी लाइट दिखे तो समझ जाइए वहां पर कैमरा लगा हुआ है।


5.
दरवाजे के हैंडल को निकाले दरवाजे के हैंडल या हो को चेक करें कुछ लोग दरवाजे के हैंडल युग में भी कैमरा लगा देते हैं ताकि आपका ध्यान इन जगहों पर आसानी से ना जाए ऐसे में ध्यान रखें और दरवाजे के हैंडल और हो को अच्छी तरह से चेक कर लें ताकि प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ ना हो।


6.
कैमरा फाइंडर ऐप डाउन लोड करें, अपने फोन में कैमरा फाइंडर ऐप को डाउन लोड करके ऑन करें और फिर रूम में एंटर करें ! यदि रम में कोई कैमरा छिपा होगा तो उसका संकेत आपके फोन पर आने लगेगा, आपका फ़ोन पर रेड या ग्रीन लाईट ब्लिंग करने लगेगी ! और आपको पता चल जाएगा कि अब इस रोम्म से इस जगह से बाहर जाने में ही आपकी भलाई है !