आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम एक बहुत रोचक जानकारी देने जा रहे हैं. आज हम आपको उन देशों के बारें में बताएँगे जहां शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने पर प्रतिबंध हैं. अगर इन देशों में कोई शादी से पहले संबंध बनाते हुए पकड़ा जाता हैं. तो उसे पत्थरों से मारा जाता हैं. आईये जानते हैं कौन-कौन से है ये 9 देश और क्या हैं शादी से पहले संबंध बनाने पर कानून।
1. क़तर
क़तर की बात करें तो यह एक इस्लामिक देश हैं. इसकी राजधानी दोहा हैं। आपको बता दे कि यहाँ इस्लाम के जीना कानून के तहत शादी से पहले संबंध बनाने पर प्रतिबंध है. अगर यहाँ के लोग शादी से पहले संबंध बनाते है तो उन्हें 1 साल तक की जेल के सजा और कोड़े और पत्थर मारे जाते हैं.
2. सऊदी अरब
सऊदी अरब भी एक इस्लामिक देश है. इसकी राजधानी रियाद हैं. यह मक्का और मदीना के लिए भी प्रसिद्ध हैं. यहाँ शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने के खिलाफ के कानून की बात करें तो यहाँ पहले इस अपराध को साबित करने के लिए चार गवाह का होना आवश्यक माना गया है. यहाँ पर भी इस अपराध के कोड़े और पत्थर मारने की प्रथा है.
3. सोमालिया
सोमालिया भी एक मुस्लिम देश हैं. सोमालिया की गिनती गरीब देशों में से एक में होती हैं. इसकी राजधानी मोगादिशु हैं. सोमालिया सीरिया कानून का पालन करता हैं. इस देश में भी बिना शादी के संबंध बनाना सीरिया कानूनों के तहत गलत ठहराया गया हैं. साल 2018 में यहाँ पर एक महिला को ये गलती करने पर पत्थर में मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।
4. सूडान
सूडान दक्षिण अफ्रीका का एक देश हैं. इसकी राजधानी खार्तूम हैं. इस देश की भी गिनती गरीब देशों में की जाती हैं. सूडान भी सीरिया कानून का पालन करता हैं. यहाँ पर शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने पर मौत के घाट उतार दिया जाता हैं.
5. मलेशिया
मलेशिया एक मुस्लिम कंपनी हैं. मलेशिया की राजधानी कला लामपुर हैं. यहाँ भी शादी से पहले शारीरिक संबंध बनना अपराध हैं. अगर आप शादी से पहले यहाँ संबंध बनाते है तो आपको 18 हज़ार रूपये जुर्माना देना पड़ेगा। इसके साथ ही साथ 6 महीने की सजा भी मिल सकती हैं.
6. ईरान
ईरान की बात करें तो ईरान एक इस्लामिक देश हैं. ईरान की राजधानी तेहरान हैं. यहाँ पर शादी से पहले संबंध बनाने पर 100 कोड़े मारे जाते हैं. यहाँ पर भी पत्थरों से मारे जाने का प्रावधान हैं.
7. अफगानिस्तान
अफगानिस्तान पकिस्तान का पड़ोसी देश हैं. इसकी राजधानी काबुल हैं. यह भी एक गरीब देश हैं. जब से यहाँ पर तालिबान का कब्ज़ा हुआ हैं. तब से यहाँ के नियम बदल गए हैं. यहाँ पर भी शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने पर मौत की सजा दी जाती हैं.
8. पकिस्तान
हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने पर सजा दी जाती हैं. यहाँ पर ये गुनाह करने पर 5 साल की जेल की सजा दी जाती हैं. यहाँ पर इस गुनाह के लिए फांसी का भी प्रावधान हैं.
9. द फिलीपींस
फिलीपींस वैसे तो एक इस्लामिक देश नहीं हैं. लेकिन यहाँ भी शादी से पहले संबंध बनाने पर प्रतिबंध हैं. फिलीपींस की राजधानी मनीला हैं.
यह भी पढ़े- क्या बाहुवाली स्टार प्रभास ने चुपके से कर ली है कृति सैनन से शादी ? इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ खुलासा