अब ऐसे दिखते हैं शाका लाका बूम बूम के संजू, देख कर आप भी हो जाएंगे फिदा..

90 के दशक का शो शाकालाका बूम बूम तो सभी ने देखा ही होगा शकलाका बूम बूम उस समय काफी प्रचलित था बच्चों के बीच यह शो काफी ज्यादा लोकप्रिय था और बहुत ही ज्यादा देखा जाता था इस शो का नाम सुनकर कुछ लोगों को उनका बचपन भी याद आ गया होगा 19 साल पहले रिलीज हुआ यह शो शाकालाका बूम बूम काफी लोकप्रिय था यह शो एक जादुई पेंसिल पर आधारित था जिसे उस समय बड़े भी बच्चों के साथ बैठकर देखते थे इस शो ने ही नहीं बल्कि इस शो में संजू का किरदार निभाने वाले क्यूट बॉय ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी जिसमें संजू अपनी जादुई पेंसिल से कुछ भी कर देते थे शाका लाका बूम बूम में संजू का किरदार किंशुक वैद्य निभाया था।

अभी भी करते हैं एक्टिंग

वही क्यूट किंशुक आज ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपने अच्छे लुक से भी टेलीविजन इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम बन गया है किंशूक वैद्य को शाका लाका बूम बूम में निभाई गई भूमिका के कारण काफी लोकप्रियता मिली बाल कलाकार के तौर पर किंशुक ने अजय देवगन की फिल्म राजू चाचा में भी काम किया था वर्तमान में किंशूक अब 28 वर्ष के हैं और अभी भी अभिनय व्यवसाय में है।

हाल ही में राधा कृष्ण में बने थे अर्जुन

किंशुक को हाल ही में प्रसिद्ध टीवी श्रंखला राधा कृष्णा में अर्जुन का किरदार निभाते हुए देखा गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था इसके अलावा किंशुक ने डेली सोप ओपेरा एक रिश्ता पार्टनरशिप का में अपनी भूमिका के माध्यम से अपने प्रशंसकों के दिलों पर भी कब्जा कर लिया है वहीं किंशुक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कदम रखने को तैयार हैं आपको बता दें कि किंशुक एक नए ओटीटी प्लेटफॉर्म द क्यू चैनल में क्राइम बेस्ड शोरूम का चेहरा होस्ट करने जा रहे हैं इस शो में भी अपने लुक को इंटेंस रखने के लिए किंशुक ने अपनी दाढ़ी बढ़ाई और अपने बालों को एक अलग लुक दिया ताकि उनकी मेजबानी को गंभीरता से लिया जा सके।

गौरतलब है कि शाकालाका बूम बूम में किंशूक वैद्य के अलावा दो ऐसे बाल कलाकार नजर आए थे जो आज टीवी फिल्म जगत में एक बड़ा नाम बन चुके हैं इन दोनों अभिनेत्रियों का नाम हंसिका मोटवानी जेनिफर विंगेट है।

https://www.instagram.com/p/CSEbF4Es5A6/?utm_medium=copy_link

शाकालाका बूम बूम में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आई थी नजर

हंसिका मोटवानी जेनिफर विंगेट भी शाका लाका बूम बूम में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं। आज दोनों एंटरटेनमेंट की दुनिया में बड़ा नाम बन चुके हैं. हंसिका जहां फिल्मों में सक्रिय हैं, वहीं जेनिफर विंगेट टेलीविजन इंडस्ट्री में भी एक बड़ा नाम हैं। जेनिफर कई हिट शो में नजर आ चुकी हैं और इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं।