धवन का आईपीएल में नया कीर्तिमान
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक माने जाने वाली आईपीएल में फैंस के बीच में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया हैं जो इस में खेलने वाले बड़े बड़े दिग्गजों में से आज तक कोई भी नहीं कर पाया। चाहे फिर वो कोहली हो या फिर रोहित शर्मा या फिर देश दुनिया से आकर इस लीग में खेलने वाले और भी कई बड़े धुरंधर खिलाडी सब इस आंकड़े को छूने में अभी तक नाकाम रहे हैं और आईपीएल के इतिहास ऐसा करने वाले पहले बल्लेवाज बने शिखर धवन पर उन्होंने ऐसा आख़िर क्या कर दिया जो की एक कीर्तिमान बन चुका हैं आइए हम आपको विस्तार में बताते हैं।
गब्बर ने IPL में रचा इतिहास
इस साल पंजाब की तरफ से खेल रहे धवन आईपीएल में इससे पहले दिल्ली के लिए खेला करते थे। पंजाब के इस धाकड़ ओपनर ने रविवार को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली।पंजाब किंग्स ये मैच 5 विकेट से जीत कर इस साल के आईपीएल से बाहर हो गयी पर इस मैच में धवन ने एक बड़ी उपलब्धि हांसिल करके इतिहास रच दिया जो की कई बड़े बड़े दिग्गज बल्लेवाजो के लिए एक सपने के सामान हैं।
देश दुनिया के कई धाकड़ बल्लेवाज जिनमें क्रिस गेल, डिविलियर्स, आंद्रे रसेल से लेकर चाहे फिर वो कोहली हो या रोहित शर्मा जो अपनी बल्लेबाज़ी से पुरे विश्व में अपना लोहा मनवा चुके हैं ये कारनामा नहीं कर पाए जो धवन ने आईपीएल में कर दिखाया हैं।बता दें कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम के धाकड़ ओपनर शिखर धवन ने रविवार को खेले गए IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने २ छक्के और २ चौके जमाये।
Also read: हाल ही में सगाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर अक्षय पटेल की पूरी संपत्ति जान हो जाएंगे शॉक्ड, देखें तस्वीरें…
आईपीएल के इतिहास ऐसा करने वाले पहले बल्लेवाज बने शिखर धवन
अपनी 39 रन की इस पारी में 2 चौके लगाते ही धवन के द्वारा IPL में लगाए गये कुल चौकों की संख्या 701 पहुँच गयी और आईपीएल के इतिहास ऐसा करने वाले पहले बल्लेवाज बने धवन। धवन से पहले आईपीएल में ये कारनामा आज तक कोई भी बल्लेबाज़ नहीं कर पाया हैं। शिखर धवन के नाम अब आईपीएल में सबसे ज्यादा 701 चौके जड़ने का रिकॉर्ड है। शिखर धवन के बाद इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम आता हैं विराट कोहली अभी तक आईपीएल के इतिहास में 576 चौके जड़ चुके हैं और वो शिखर के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराजमान हैं।
धवन के नाम पर दर्ज हैं ये भी कीर्तिमान
शिखर धवन के नाम पर आईपीएल में एक और रिकॉर्ड हैं।वो ये हैं की शिखर धवन आईपीएल में अभी तक 6,244 रन बना चुके हैं और वो आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वालो की सूचि में दूसरे नंबर पर हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर हैं। वो अभी तक 6592 रन बना चुके हैं और उन्होंने ये सारे रन सिर्फ एक ही टीम बंगलौर के लिए बनाये हैं।