सिद्धू मूसेवाला से पहले सलमान खान को भी मारने की धमकी दे चुका हैं लारेंश,जेल में बैठ कर चलाता हैं गैंग

सिद्धू मूसेवाला का कातिल लारेंस विश्नोई (Siddhu moosewala murderer Lawrence Bishnoi)

आज तक आपने क्राइम के कई बेताज बादशाह ओं की कहानी सुनी होगी। लेकिन ऐसी कहानी आप पहली बार सुनेंगे की एक गैंगस्टर देश की सबसे बड़ी जेल से 700 शार्प शूटर को ऑर्डर देता है उसके एक इशारे पर बवाल मच जाता है। जेल की सेल में मोबाइल रखना और नियमों की धज्जियां उड़ाना तो उसके लिए बाएं हाथ का खेल है।नियम तो छोड़ीये वह सीधे लोगों की जान से खेलता है।

बाप पंजाब पुलिस में और बेटा बन गया गैंगस्टर

जी हां आज हम आपको बताने जा रहे हैं लॉरेंस बिश्नोई के बारे में जिसने मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला को मारने के बाद अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा “हमने बदला लिया है”। लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 12 फरवरी 1993 को पंजाब के फिरोजपुर में हुआ था। वह शुरू से ऐसा नहीं था उसने कानून की पढ़ाई की हुई है और उसके पिता पंजाब पुलिस में कांस्टेबल है। कानून की पढ़ाई करने के बाद ही इसे कानून तोड़ने का शौक चढ़ा। पढ़ाई के दौरान अपनी यूनिवर्सिटी में एक संगठन भी बनाया और छात्र संघ के चुनाव भी लड़े जिसमें इस को हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद ही यह क्राइम की दुनिया में कूद पड़ा।

who is siddhu moosewala murderer lawrence bishnoi

सूत्रों की माने तो दूसरे गुटों के लोगों ने लॉरेंस बिश्नोई की गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी थी, दिल में उबलती हुई बदले की आग की वजह से जिसके बाद से यह गुनाह की दुनिया में उतर गया। इसके बाद दोनों गुटों में जमकर लड़ाई हुई और पहली बार थाने में लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ f.i.r. दर्ज की गई। इसके बाद तो लॉरेंस को गुनाह का ऐसा चस्का लगा कि अभी तक उसके ऊपर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। जिस गोल्डी बरार ने सिद्दू मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है वह लॉरेंस बिश्नोई से कॉलेज के दिनों में ही मिला था।

खुद को विश्नोई समाज का पक्षधर मानता हैं लारेंस

लॉरेंस बिश्नोई को अपने गैंग पर इतना भरोसा हो गया था कि वह इससे पहले सलमान खान तक को जान से मारने की धमकी दे चुका है। कहा जाता है कि फिल्म रेडी की शूटिंग के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी वर्गों के साथ में सलमान खान को मारने की पूरी प्लानिंग कर ली थी। इसके लिए बाकायदा उसने सलमान खान के घर की रेकी भी करवाई थी। लॉरेंस बिश्नोई खुद को बिश्नोई समाज का पक्षधर बताता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें बिश्नोई समाज के लोगों ने ही सलमान खान के ऊपर काला हिरण मारने के लिए केस किया था।

who is siddhu moosewala murderer lawrence bishnoi
लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे मैक्सिको थाईलैंड और इटली में बैठे बड़े-बड़े लोगों से कांटेक्ट करते है।वहां से इन्हें पैसे की फंडिंग मिलती है और फिर यहां धड़ल्ले से काले कारनामों को अंजाम देते हैं। लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 8 में बंद है और वही से अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है। जेल की कालकोठरी से ही वह अपने गुर्गों को आदेश देता है और बाहर बैठे किसी भी व्यक्ति का काम तमाम करवा देता है।
सिर्फ पंजाब ही नहीं राजस्थान से लेकर दिल्ली तक इसके गुर्गों का आतंक है पंजाब का सीएम भी इसका कुछ नहीं उखाड़ सके इसलिए पंजाब की जनता की मांग है की उत्तर प्रदेश के सीएम योगी जी को इसका इलाज करने के लिए पंजाब भेजा जाए